Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
6 Oct 2023 · 2 min read

मैं ही राष्ट्रपिता

हास्य व्यंग्य
मैं ही राष्ट्रपिता
***********
अभी अभी स्वर्ग लोक से
गांधी जी का फोन आया,
अपनी जयंती मनाने की औपचारिकता
निभाने के लिए हमारा धन्यवाद किया।
मैंने भी उनको नमन किया
और उनके धन्यवाद ज्ञापन का आभार व्यक्त किया।
फिर उनका हाल चाल पूछा
तो उन्होंने से बताया
मेरा हाल चाल तो ठीक है,
भारत के स्वच्छता अभियान की यहां भी गूंज है,
गंदगी भले ही साफ नहीं होती
टीवी,अखबार, सोशल मीडिया पर
सफाई अभियान में जुटे होने की
तस्वीरों की भरमार से यूं कहो कि बाढ़ आ गई है,
जबकि तुम अपने आस पास ही देख लो
कथनी करनी में फर्क साफ नजर आयेगा।
ठीक वैसे ही कि जैसे हर कोई मेरे पद चिन्हों पर
चलने की सौ सौ दुहाई देता है,
बस एक कदम चलता भर नहीं है,
गांधीवादी होने का आज जितना दंभ भरा जाता है,
तुम्हें तो पता नंबर दो का धन
उसकी तिजोरी में उसी हिसाब से
धन का भंडार जमा होता जाता है।
मेरी विचारधारा का खूब राग अलापा जाता है
जाति धर्म, ऊंच नीच के नाम पर सिंकती रोटियां से
हिंसा की ज्वाला से सांप्रदायिक सदभावों को
मजबूत बनाने का काम किया जाता है।
मेरे पुतलों का उपयोग और मेरी समाधि पर
माथा टेककर श्रद्धा सुमन अर्पण किया जाता है,
स्वार्थ की राजनीति के लाभ हानि
और समय सुविधा के अनुसार ही किया जाता है।
मेरी जयंती, पुण्यतिथि और मेरे विचारों का
अब वास्तव में कोई मतलब नहीं है
सब कुछ औपचारिकतावश ही किया जाता है,
मरने का बाद भी जब मुझे घाव दिया जाता है
राष्ट्रपिता का इतना सम्मान
अब मुझे समझ नहीं आता है।
एक आग्रह, अनुरोध तुमसे करता हूँ
हो सके तो संसद में एक प्रस्ताव पास करवा दो
मुझे राष्ट्रपिता के पद से आजाद करा दो
मेरी जयंती पुण्यतिथि मनाना बंद करा दो,
मेरी समाधि पर अब हर किसी का
माथा टेकना, श्रद्धा सुमन अर्पित करना
मेरे पुतलों के पास धरना, प्रदर्शन, अनशन
पूर्णतया वर्जित है का बोर्ड लगवा दो,
और हां राष्ट्रपिता का पद चाहो तो तुम ले लो
मैं तुम्हारे पक्ष में अपना सहमति पत्र दे दूंगा,
कम से कम मैं भी किसी को राष्ट्रपिता तो कहकर
खूब मनमानी कर सकूंगा,
राष्ट्रपिता की पीड़ा पर मैं भी तो हंस सकूंगा
औपचारिकताओं के घोड़े का घुड़सवार तो बन सकूंगा।
मैं भी अपने राष्ट्रपिता की जयंती पुण्यतिथि मनाने की
औपचारिकताओं का आनंद तो ले सकूंगा,
अपना उपहास उड़ते देखने से तो बचा रहूंगा।
गांधी जी की बात सुनकर मैं सन्न रह गया
जुबान पर अलीगढ़िया ताला लटक गया।
पर मेरा मन गाँधी जी की पीड़ा से जरुर घायल हो गया
ईमानदारी से कहूं तो गांधी जी के प्रस्ताव का
मैं भी कायल हो गया,
उनका प्रस्ताव संसद में पास कराने
मैंने उन्हें पूरा आश्वासन दे दिया,
तब तक आप लोग मान लीजिए
आज से गांधी जी की जगह
मैं ही राष्ट्रपिता हो गया।

सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश

1 Like · 188 Views

You may also like these posts

लत
लत
Mangilal 713
फैला था कभी आँचल, दुआओं की आस में ,
फैला था कभी आँचल, दुआओं की आस में ,
Manisha Manjari
तुम ही सुबह बनारस प्रिए
तुम ही सुबह बनारस प्रिए
विकास शुक्ल
अहंकार
अहंकार
Khajan Singh Nain
जब रंग हजारों फैले थे,उसके कपड़े मटमैले थे।
जब रंग हजारों फैले थे,उसके कपड़े मटमैले थे।
पूर्वार्थ
An eyeopening revolutionary poem )क्यूँ दी कुर्बानी?)
An eyeopening revolutionary poem )क्यूँ दी कुर्बानी?)
komalagrawal750
13.प्रयास
13.प्रयास
Lalni Bhardwaj
यहां लोग सिर्फ़ औकात देखते हैं,
यहां लोग सिर्फ़ औकात देखते हैं,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
sp120 कौन सी ऎसी/सच की कलम
sp120 कौन सी ऎसी/सच की कलम
Manoj Shrivastava
जिंदगी: एक सफ़र अलबेला
जिंदगी: एक सफ़र अलबेला
Sudhir srivastava
जिस अयोध्या नगरी और अयोध्या वासियों को आप अपशब्द बोल रहे हैं
जिस अयोध्या नगरी और अयोध्या वासियों को आप अपशब्द बोल रहे हैं
Rituraj shivem verma
बरसो रे बरसो, बरसो बादल
बरसो रे बरसो, बरसो बादल
gurudeenverma198
कान में रखना
कान में रखना
Kanchan verma
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Phool gufran
बेरंग हकीकत और ख्वाब
बेरंग हकीकत और ख्वाब
Dhananjay Kumar
थोड़ा नमक छिड़का
थोड़ा नमक छिड़का
Surinder blackpen
बातों में मिठास
बातों में मिठास
Kumar lalit
अहंकार और अधंकार दोनों तब बहुत गहरा हो जाता है जब प्राकृतिक
अहंकार और अधंकार दोनों तब बहुत गहरा हो जाता है जब प्राकृतिक
Rj Anand Prajapati
क्रोधी सदा भूत में जीता
क्रोधी सदा भूत में जीता
महेश चन्द्र त्रिपाठी
जीवन में चुनौतियां हर किसी
जीवन में चुनौतियां हर किसी
नेताम आर सी
4524.*पूर्णिका*
4524.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
బాలాత్రిపురసుందరి దేవి
బాలాత్రిపురసుందరి దేవి
डॉ गुंडाल विजय कुमार 'विजय'
विषय- सत्य की जीत
विषय- सत्य की जीत
rekha mohan
जे जनमल बा मरि जाई
जे जनमल बा मरि जाई
अवध किशोर 'अवधू'
காதலும்
காதலும்
Otteri Selvakumar
बेइंतहा सब्र बक्शा है
बेइंतहा सब्र बक्शा है
Dheerja Sharma
पीछे तो उसके जमाना पड़ा था, गैरों सगों का तो कुनबा खड़ा था।
पीछे तो उसके जमाना पड़ा था, गैरों सगों का तो कुनबा खड़ा था।
Sanjay ' शून्य'
नारी का सशक्तिकरण
नारी का सशक्तिकरण
Shashi Mahajan
#ग़ज़ल-
#ग़ज़ल-
*प्रणय*
सरस्वती वंदना
सरस्वती वंदना
लक्ष्मी सिंह
Loading...