Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
4 Jul 2019 · 2 min read

मैं भी तो शहीद था

मैं भी तो शहीद था

बारिसों के बाद जो
बीमारियों की घात हो
जंग का ऐलान तब
मेरी ख़ातिर हो चुका

मानकर आदेश को
मन में सोच देश को
ना ख़याल आज का
ना है फ़िकर बाद का

सिर्फ़ एक लक्ष्य है
जो मुझे है भेदना
सीवर हो जहाँ रुका
वो मुझे है खोलना

बाल्टी, खपच्ची,रस्सी
ली उठा हाथ में
दो मेरे संगी भी
चल-चले थे साथ में

सुबह – सुबह की बात है
थोड़ी पर ये रात है
खोला ढक्कन जैसे ही
बदबू आई वैसे ही ।

कुछ नहीं था सूझता
कुछ नहीं था बूझता
बदन से कपड़े दूर कर
कमर में रस्सी बांधकर

सुरक्षा की ना बात है
ईश्वर का ही साथ है
आसपास मेरे सब
नाक-भौंह सिकोड़कर

साथ मे खड़े हैं सब
पास में ना कोई अब
मैं अकेला ही भला हूँ
जो भी हो देखेगा रब

काली-काली गंदगी
कितनों का ये मल है
और
कितनो की ये लेट्रिन

दुश्मन से लड़ना है अब
सोच छोड़ उतरना है अब
एक को पकड़ा के रस्सी
देह नरक की ओर बढ़ दी

गर्दन तक मल में हूँ
आज हूँ बस कल ना हूँ
गैस अब चढ़ रहा है
सिर दर्द बढ़ रहा है ।

है अंधेरा ही अंधेरा
रोशनी की बात ना कर
जैसा अब ये हो रहा है
वैसा फिर ना साथ कर

बढ़ रहा हूँ,
चल रहा हूँ
कुछ नहीं सुनाई देता
कुछ नहीं दिखाई देता

मुहँ में मल घुस रहा है
नाक में भी ठुस रहा है ।
आँख तक भी आ रहा
साँस नहीं आ रहा है ।

चीखना मैं चाहता हूँ
रो नहीं भी पा रहा हूँ
डर रहा हूँ, डर रहा हूँ
मर रहा हूँ, मर गया हूँ।

देह मेरी को खोजते हैं
पर नहीं अभी पा रहा हूँ
मिल रहा हूँ, मिल गया हूँ
मल के साथ , बन मल गया हूँ।

नहीं कोई चर्चा हुई है
नहीं कोई बातें है करता
कैसे मरा, किसके लिए था
नहीं कोई ये पूछता ।

सोचता हूँ ?

स्वस्थ जीवन देने को ही
सीवर में मैं था उतरा
देश का सोचा था मैंने
देश का सम्मान था करता ।

न कहीं भी नाम आया
न कोई मुझे जानता
न कहीं गिनती है मेरी
न कोई सम्मान आया

न कोई मैडल मिलेगा
न अखबारों में छपूँगा
न मिलेगा मान मुझको
न कोई स्वर्णाक्षरों में लिखेगा ।

लड़ा मैं भी था
लड़ाई की थी मैंने भी
लड़ते-लड़ते ही मरा था
मैं भी जीत के करीब था
देश पर जो मर मिटा
मैं भी तो शहीद था ।।

कवि

दीपक मेवाती ‘वाल्मीकि’
पी.एच.डी. शोध छात्र (IGNOU)

Language: Hindi
1 Like · 308 Views

You may also like these posts

ଏହା ହେଉଛି ପବନ
ଏହା ହେଉଛି ପବନ
Otteri Selvakumar
अज़ीज़-ए-दिल को भी खोना नसीब है मेरा
अज़ीज़-ए-दिल को भी खोना नसीब है मेरा
आकाश महेशपुरी
काव्य_दोष_(जिनको_दोहा_छंद_में_प्रमुखता_से_दूर_रखने_ का_ प्रयास_करना_चाहिए)*
काव्य_दोष_(जिनको_दोहा_छंद_में_प्रमुखता_से_दूर_रखने_ का_ प्रयास_करना_चाहिए)*
Subhash Singhai
गौमाता
गौमाता
Sudhir srivastava
नस नस में तू है तुझको भुलाएँ भी किस तरह
नस नस में तू है तुझको भुलाएँ भी किस तरह
Dr Archana Gupta
बहराइच की घटना पर मिली प्रतिक्रियाओं से लग रहा है कि लोहिया
बहराइच की घटना पर मिली प्रतिक्रियाओं से लग रहा है कि लोहिया
गुमनाम 'बाबा'
जो बिछड़ गए हैं,
जो बिछड़ गए हैं,
Meera Thakur
वास्तविकता से परिचित करा दी गई है
वास्तविकता से परिचित करा दी गई है
Keshav kishor Kumar
संविधान दिवस
संविधान दिवस
जय लगन कुमार हैप्पी
बाल कविता: वर्षा ऋतु
बाल कविता: वर्षा ऋतु
Rajesh Kumar Arjun
जो मेरा है... वो मेरा है
जो मेरा है... वो मेरा है
Sonam Puneet Dubey
ग़ज़ल
ग़ज़ल
आर.एस. 'प्रीतम'
गीतिका
गीतिका
डाॅ. बिपिन पाण्डेय
चैत्र नवमी शुक्लपक्ष शुभ, जन्में दशरथ सुत श्री राम।
चैत्र नवमी शुक्लपक्ष शुभ, जन्में दशरथ सुत श्री राम।
Neelam Sharma
सजल
सजल
seema sharma
अब किसी की याद नहीं आती
अब किसी की याद नहीं आती
Harminder Kaur
शब्दों के कारवाँ
शब्दों के कारवाँ
Kshma Urmila
2571.पूर्णिका
2571.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
दिखे ऊंट लंगूर
दिखे ऊंट लंगूर
RAMESH SHARMA
वेलेंटाइन डे बिना विवाह के सुहागरात के समान है।
वेलेंटाइन डे बिना विवाह के सुहागरात के समान है।
Rj Anand Prajapati
शिकायतों के अंबार
शिकायतों के अंबार
Surinder blackpen
हे कृष्ण
हे कृष्ण
PRATIBHA ARYA (प्रतिभा आर्य )
मोहब्बत ना-समझ होती है समझाना ज़रूरी है
मोहब्बत ना-समझ होती है समझाना ज़रूरी है
Rituraj shivem verma
"चिन्हों में आम"
Dr. Kishan tandon kranti
"सब कुछ तो भाग्य विधाता है"
Ajit Kumar "Karn"
तुम बिन
तुम बिन
Dinesh Kumar Gangwar
इंतजार
इंतजार
Mamta Rani
गुमनाम मत
गुमनाम मत
Mani Loke (Loma)
*सूने पेड़ हुए पतझड़ से, उपवन खाली-खाली (गीत)*
*सूने पेड़ हुए पतझड़ से, उपवन खाली-खाली (गीत)*
Ravi Prakash
ऐसे ही चले जाना है l
ऐसे ही चले जाना है l
meenu yadav
Loading...