मैं भारत हूं
मैं भारत हूं
ऐसी भावना प्रत्येक नागरिक के ह्रदय में होनी चाहिए इस देश में रहने बाले प्रत्येक व्यक्ति को देश की अखंडता संप्रभुता को बनाए रखना चाहिए जैसे वह अपने घर द्वार खेती और बच्चों की रक्षा सुरक्षा की देखरेख करता है उसी प्रकार हमें हमारे अपने देश ने हमें संरक्षण दिया है उसकी सेवा भावना सद्भावना को अमूर्त पूर्ण रूप से कर्म मन वचन से इस देश के लिए कुछ करना मानव समाज के लिए करना ,समाज की सेवा भारत मां की सच्ची सेवा है देश के साथ कभी कोई गद्दारी नहीं करना चाहिए यह गीत सुनने के बाद मैं तो बहुत ही भावुक हो गया था क्योंकि जिस देश के वीर जवानों के कारण आज हम स्वतंत्र अपने घरों में बैठे हैं बो उन वीर जवानों के कारण ही यह संभव हो पा रहा है और यही लोकतंत्र की मजबूत ताकत है
वंदे मातरम
जय हिंद…✍️💯🧑⚖️⚘️🌿🌾