मैं बूढ़ा हो चुका हूं
अब अस्सी पार कर चुका हूं
दादा और नाना भी बन चुका हूं
बच्चे भी अब अधेड़ हो चुके है
शायद अब मैं बूढ़ा हो चुका हूं।।
चंद सपने देखे थे जो मैने
वो भी अब सारे पूरे हो चुके है
प्राण ना जाने कहां रूके है
दोस्त भी सारे बूढ़े हो चुके है।।
थक गए है पांव भी अब
और घुटने जवाब दे चुके है
अब तो मान लो दोस्तों ये
शायद हम बूढ़े हो चुके है।।
चलने में दिक्कत है मुझे
कई ऑपरेशन करवा चुका हूं
सुनाई भी कम देता है अब
शायद अब मैं बूढ़ा हो चुका हूं।।
याद अब कुछ भी रहता नहीं
बचपन की यादें भी भूल चुका हूं
देखकर नया ज़माना लगता है
शायद अब मैं बूढ़ा हो चुका हूं।।
बस दो कदम चला अभी मैं
और अभी से थक चुका हूं
मेरे पांव भी कह रहे है मुझसे
शायद अब बूढ़ा हो चुका हूं।।
अब तो आंखों में आसूं भी नहीं
उम्रभर वो भी बहुत बहा चुका हूं
मेरी सुखी आंखें कहती है मुझसे
शायद अब मैं बूढ़ा हो चुका हूं।।
मुश्किल होती है खाने में भी
अपने सारे दांत खो चुका हूं
अब शरीर कमज़ोर हो रहा है
शायद अब मैं बूढ़ा हो चुका हूं।।
बुला लो मुझे अपने पास अब
ईश्वर से ये गुहार लगा चुका हूं
वो भी मेरी नहीं सुनता अब
शायद अब मैं बूढ़ा हो चुका हूं।।