मैं नारी
मैं नारी इस जग की प्यारी
कर मानव सम्मान मेरा
मैं जीती हूं तेरी खातिर
मेरे जीवन से जीवन है तेरा
मैं नारी इस जग की प्यारी
कर मानव सम्मान मेरा
बिन मेरे जीवन नहीं तेरा
मेरे अंग से अंग है तेरा
मैंने जन्म दिया है तुझको
यू न कर अपमान मेरा
मैं नारी इस जग की प्यारी
कर मानव सम्मान मेरा
नौ माह तुझको कोख में रखा
कर ले तु कुछ ये ध्यान जरा
मैं नारी इस जग की प्यारी
कर मानव सम्मान मेरा
न बन तु अब हवस हमारा
रख ले थोड़ा सा लाज मेरा
मेरे बिन तेरा जन्म न होवे
है जग में मुझसे शान तेरा
मैं नारी इस जग की प्यारी
कर मानव सम्मान मेरा
कभी मैं तेरी माता हूं तो
कभी बहन सा प्यार मेरा
बेटी बन तेरे आंगन आती
मिलता ख़ूब दुलार तेरा
मैं नारी इस जग की प्यारी
कर मानव सम्मान मेरा
संजय कुमार✍️✍️