मैं क्यू लिखा करती हूँ
यादों के गुलदस्ते से निकल कर
जब खुद से रूबरू होती हूँ
अक्सर सोचा करती हूँ
मैं क्यू लिखती हूँ
हाँ मैं क्यू लिखती हूँ
अक्सर तौबा तौबा करती हूँ
फिर यादो की पोटली लिए
लिखने बैठती हूँ।
सिलसिला इश्क का
रंगे हयात में मिला
लिखा करती हूँ।
तर्जें तग़ाफ़ुल है ये
शिकवा करने है या
हुस्ने इनायत है ।
बिन सोचे
बस लिखा करती हूँ
और
आँसू भरी आँखों में
मुस्कान लिए सोचा करती हूँ
हाँ, मैं लिखा करती हूँ
पर मैं क्यू लिखा करती हूँ
#रश्मि
तर्जें तग़ाफ़ुल(जानकार अंजान बनाने की अदा)