मैं और तुम!
मैं और तुम
१.इक दूजे को ढूँढते
न जाने हम कहाँ खो गए
मैं,मैं रह गयी
तुम,तुम रह गये
२.मैं और तुम
जैसे रेल की पटरी
साथ तो हैं मगर जुदा जुदा
मानो मैं तुझसे तुम मुझसे
कुछ ख़फ़ा ख़फ़ा
३.मैं और तुम का मिलन
सृष्टि का हुआ सृजन
मैं और तुम
१.इक दूजे को ढूँढते
न जाने हम कहाँ खो गए
मैं,मैं रह गयी
तुम,तुम रह गये
२.मैं और तुम
जैसे रेल की पटरी
साथ तो हैं मगर जुदा जुदा
मानो मैं तुझसे तुम मुझसे
कुछ ख़फ़ा ख़फ़ा
३.मैं और तुम का मिलन
सृष्टि का हुआ सृजन