मैं अकेला महसूस करता हूं
मैं अकेला महसूस करता हूं
भीड़ में भी अकेला महसूस करता हूं
मैं अकेला महसूस होने को
अच्छा महसूस करता हूं ।
दिनचर्या का किसी को कोई हिसाब नही
चलते फिरते लोगो से बातें कर लेता हूं
जब जैसे जी चाहे वैसे जीता हूं
मैं अकेला महसूस करता हूं ।
न आगे नाथ न पीछे पगहा जैसी कहावतों पर
मैं जोर–जोर से हंसता हूं
अपने होने को कोई काम समझ लेता हूं
और खुश होता हूं की
मैं अकेला महसूस करता हूं ।
सफर को मंजिल जान कर
सफर का पूरा आनंद लेता हूं ,
अकेलेपन से अकेले भिड़ता हूं
कठिन समय से परेशान न होकर
मुस्कुरा कर हल सोचता हूं ।
मैं खुश हूं कि,मैं अकेला महसूस करता हूं ।।