मैंने बहुत कोशिश की,
मैंने बहुत कोशिश की,
कि हमदोनों अलग ना हो,
मैंने हर तरीका अपनाया कि
किसी तरह हम साथ रह सकें,
कुछ तो वैसा हो जाए
कि हम अलग ना हो,
दुआएं रोज मांगी कि
ज़माना हमारे प्रेम का उदाहरण दे,
सबके नसीब में विरह ही लिखा होता हैं,
पर हमदोनो अपने किस्मत को मात दे
इसके लिए अपना शत प्रतिशत दिया मैने,
पर वही बात हैं न,
ये सारी कोशिशे सिर्फ मैंने किया,
तुमने नहीं… ❤️❤️