Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
2 Jun 2022 · 3 min read

मेरे सिर पर उसका हाथ

संस्मरण
मेरे सिर पर उसका हाथ
——————————–
२९ मई २०२२ की रात लगभग १.३० बजे तक कुछ उलझनों के चक्रव्यूह में उलझा जागता रहा। निद्रा देवी थीं, कि वो भी मेरी उलझनों से दोस्ती गाँठकर जैसे मुझे मुँह चिढ़ा रही थीं। मोबाइल में कब तक उलझा रहता। उलझनों के मकड़जाल में फँसे होने के कारण कुछ लेखन, पाठन भी संभव नहीं हो पा रहा था।
अंततः बिस्तर की शरण में जबरन जा पहुंचा। पर निद्रा तो जैसे किसी मेले में गुम सी हो चुकी थी। वो कहते हैं न कि जब समय साथ न हो तो साया भी साथ छोड़ देता है। फिलहाल साया तो रात के अंधेरे में गुम था। पर नींद को जैसे मेले से लौटने की सुध ही न हो।
करवटें बदलते, उलझनों से जूझते हुए ४०-४५ मिनट बाद बिस्तर से बाहर आया और बरामदे में ५-७ मिनट टहलता रहा , फिर बिस्तर में आकर सोने का असफल प्रयास करता रहा। पर निद्रा देवी तो जैसे न आने का प्रण कर बैठी थीं। लगभग आधे घंटे बाद फिर वही उपक्रम इस उम्मीद में करता रहा, पर असफल ही रहा।
एक कहावत आपने भी सुनी होेगी ,जब सारे रास्ते बंद हों तो ईश्वर याद आते हैं। मैं पुनः बिस्तर में जाने के साथ ईश्वर से भावनाओं के तार जोड़ने में लगा रहा, लिहाजा तार जुड़ गया। जैसे ईश्वर भी रात्रि ड्यूटी पर मुस्तैद थे। कुछ समय बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरे सिर पर किसी ने बड़े प्यार से हाथ फेरा और कहा सब ठीक हो जाएगा। एक पल को उसका चेहरा दिखा भी और अगले पर ही लगा कि ये तो वही है, जो मेरे लिए पूज्य है। जिसका आशीर्वाद मेरी पूंजी है। शायद माँ ही बहन या बेटी बन मेरी उलझन से परेशान होकर उतनी रात मुझे ढांढस बँधा सुलाने आई हो अथवा किसी को सिफारिश कर भेजा हो। थोड़ा ताज्जुब भी हुआ, ऐसा कैसे हो सकता है? परंतु ऐसा ही हुआ और फिर कुछ पलों में ही मुझे ऐसा लगा कि मेरे सिर से कोई बोझ उतर गया। शरीर हल्का हो गया। बमुश्किल २-३ मिनट में मैं निद्रा देवी की गोद में जा पहुंचा। शायद इसीलिए ईश्वरीय लीलाओं पर भरोसा करना पड़ता है।
इतना तक तो ठीक है, किंतु मेरे लिए एकदम नया अनुभव है। परंतु एक पुनरावृत्ति इस बार थोड़ा अंतराल के बाद हुई। प्रातः लगभग ८.१५ बजे मुझे लगा कि जैसे मेरी स्व. माँ मुझे हिलाकर जगा रही हों, कि अब उठो, कब तक सोओगे और मैं उठकर बैठ गया।
आप सभी की जिज्ञासा को शांत करने के लिए मैं आपको बताता चलूं कि मेरी माँ जब तक जीवित रहीं, तब तक सुबह जल्दी ही उठ जाती थीं और यही मेरी भी आदत थी। मगर यदि किसी दिन थोड़ा देर तक सोता रहता तो वे मेरे सिरहाने आकर मुझे हिलाकर जगाती और यही कहती , उठना नहीं है। उन्हें इस बात से मतलब नहीं था कि मैं सोया कब था।
२०१९ में देहावसान के बाद भी वो जब तब अपने इस उपक्रम को दोहराती रहती हैं, जब मैं उनके हिसाब से देर तक सोता रहता हूं।
ताज्जुब तो इस बात का भी है कि जब मुझे सुबह सुबह कहीं बाहर जाना होता है, तो पहले की तरह वो आज भी अक्सर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने आ ही जाती हैं ,जिसका असर ही है कि मैं कभी घर से विलंब से नहीं निकला होऊँगा और न ही आज तक मेरी ट्रेन या बस छूटी है, यदि मैंनें खुद से लापरवाही न की हो अथवा कोई तात्कालिक परिस्थित न आई हो।
अब इस घटनाक्रम को आप किस रुप में लेते हैं ये आप पर निर्भर है। मगर मुझे खुशी है कि मेरी माँ आज भी मेरे आसपास है। यह ईश्वर की बड़ी कृपा ही है।

सुधीर श्रीवास्तव

Language: Hindi
1 Like · 264 Views

You may also like these posts

त्यागकर अपने भ्रम ये सारे
त्यागकर अपने भ्रम ये सारे
इंजी. संजय श्रीवास्तव
मैं हैरतभरी नजरों से उनको देखती हूँ
मैं हैरतभरी नजरों से उनको देखती हूँ
ruby kumari
” शायद तु बेटी है ! “
” शायद तु बेटी है ! “
ज्योति
हिम्मत का सफर
हिम्मत का सफर
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी "
*चले गए पूर्वज जो जग से, कैसे उनको पाऍं (गीत)*
*चले गए पूर्वज जो जग से, कैसे उनको पाऍं (गीत)*
Ravi Prakash
காதல் என்பது
காதல் என்பது
Otteri Selvakumar
दिल लगाया भी कहीं तो हुआ क्या
दिल लगाया भी कहीं तो हुआ क्या
Jyoti Roshni
आज 31 दिसंबर 2023 साल का अंतिम दिन है।ढूंढ रहा हूं खुद को कि
आज 31 दिसंबर 2023 साल का अंतिम दिन है।ढूंढ रहा हूं खुद को कि
पूर्वार्थ
"सुन लो"
Dr. Kishan tandon kranti
Forget and Forgive Solve Many Problems
Forget and Forgive Solve Many Problems
PRATIBHA ARYA (प्रतिभा आर्य )
ऐसा वर दो हे वीणावादिनी ©डॉ. अमित कुमार दवे, खड़गदा
ऐसा वर दो हे वीणावादिनी ©डॉ. अमित कुमार दवे, खड़गदा
अमित कुमार दवे
दिल की गलियों में कभी खास हुआ करते थे।
दिल की गलियों में कभी खास हुआ करते थे।
Phool gufran
आंखों की नदी
आंखों की नदी
Madhu Shah
kavita
kavita
Rambali Mishra
23/172.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
23/172.*छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
रमेशराज के बालमन पर आधारित बालगीत
रमेशराज के बालमन पर आधारित बालगीत
कवि रमेशराज
इश्क के चादर में इतना न लपेटिये कि तन्हाई में डूब जाएँ,
इश्क के चादर में इतना न लपेटिये कि तन्हाई में डूब जाएँ,
Chaahat
साहित्य मेरा मन है
साहित्य मेरा मन है
Harminder Kaur
राजनीतिक संघ और कट्टरपंथी आतंकवादी समूहों के बीच सांठगांठ: शांति और संप्रभुता पर वैश्विक प्रभाव
राजनीतिक संघ और कट्टरपंथी आतंकवादी समूहों के बीच सांठगांठ: शांति और संप्रभुता पर वैश्विक प्रभाव
Shyam Sundar Subramanian
कान्हा घनाक्षरी
कान्हा घनाक्षरी
Suryakant Dwivedi
दोहा पंचक. . .
दोहा पंचक. . .
sushil sarna
दिल से बहुत बधाई है पोते के जन्म पर।
दिल से बहुत बधाई है पोते के जन्म पर।
सत्य कुमार प्रेमी
जीवन रंगमंच
जीवन रंगमंच
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
#अजब_गज़ब
#अजब_गज़ब
*प्रणय*
मेरी हर धड़कन तुम्हारी सांसों की विरासत है,
मेरी हर धड़कन तुम्हारी सांसों की विरासत है,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
सरस्वती वंदना । हे मैया ,शारदे माँ
सरस्वती वंदना । हे मैया ,शारदे माँ
Kuldeep mishra (KD)
हम भारत के वीर प्रवर हैं, भारत नया बनायेंगे ।
हम भारत के वीर प्रवर हैं, भारत नया बनायेंगे ।
अनुराग दीक्षित
अपने उरूज-ओ-ज़वाल को देख,
अपने उरूज-ओ-ज़वाल को देख,
Kalamkash
दिल दीवाना हो जाए (भाग-२)
दिल दीवाना हो जाए (भाग-२)
Dushyant Kumar Patel
वक़्त की एक हद
वक़्त की एक हद
Dr fauzia Naseem shad
Loading...