Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
2 Jun 2022 · 3 min read

मेरे सिर पर उसका हाथ

संस्मरण
मेरे सिर पर उसका हाथ
——————————–
२९ मई २०२२ की रात लगभग १.३० बजे तक कुछ उलझनों के चक्रव्यूह में उलझा जागता रहा। निद्रा देवी थीं, कि वो भी मेरी उलझनों से दोस्ती गाँठकर जैसे मुझे मुँह चिढ़ा रही थीं। मोबाइल में कब तक उलझा रहता। उलझनों के मकड़जाल में फँसे होने के कारण कुछ लेखन, पाठन भी संभव नहीं हो पा रहा था।
अंततः बिस्तर की शरण में जबरन जा पहुंचा। पर निद्रा तो जैसे किसी मेले में गुम सी हो चुकी थी। वो कहते हैं न कि जब समय साथ न हो तो साया भी साथ छोड़ देता है। फिलहाल साया तो रात के अंधेरे में गुम था। पर नींद को जैसे मेले से लौटने की सुध ही न हो।
करवटें बदलते, उलझनों से जूझते हुए ४०-४५ मिनट बाद बिस्तर से बाहर आया और बरामदे में ५-७ मिनट टहलता रहा , फिर बिस्तर में आकर सोने का असफल प्रयास करता रहा। पर निद्रा देवी तो जैसे न आने का प्रण कर बैठी थीं। लगभग आधे घंटे बाद फिर वही उपक्रम इस उम्मीद में करता रहा, पर असफल ही रहा।
एक कहावत आपने भी सुनी होेगी ,जब सारे रास्ते बंद हों तो ईश्वर याद आते हैं। मैं पुनः बिस्तर में जाने के साथ ईश्वर से भावनाओं के तार जोड़ने में लगा रहा, लिहाजा तार जुड़ गया। जैसे ईश्वर भी रात्रि ड्यूटी पर मुस्तैद थे। कुछ समय बाद मुझे महसूस हुआ कि मेरे सिर पर किसी ने बड़े प्यार से हाथ फेरा और कहा सब ठीक हो जाएगा। एक पल को उसका चेहरा दिखा भी और अगले पर ही लगा कि ये तो वही है, जो मेरे लिए पूज्य है। जिसका आशीर्वाद मेरी पूंजी है। शायद माँ ही बहन या बेटी बन मेरी उलझन से परेशान होकर उतनी रात मुझे ढांढस बँधा सुलाने आई हो अथवा किसी को सिफारिश कर भेजा हो। थोड़ा ताज्जुब भी हुआ, ऐसा कैसे हो सकता है? परंतु ऐसा ही हुआ और फिर कुछ पलों में ही मुझे ऐसा लगा कि मेरे सिर से कोई बोझ उतर गया। शरीर हल्का हो गया। बमुश्किल २-३ मिनट में मैं निद्रा देवी की गोद में जा पहुंचा। शायद इसीलिए ईश्वरीय लीलाओं पर भरोसा करना पड़ता है।
इतना तक तो ठीक है, किंतु मेरे लिए एकदम नया अनुभव है। परंतु एक पुनरावृत्ति इस बार थोड़ा अंतराल के बाद हुई। प्रातः लगभग ८.१५ बजे मुझे लगा कि जैसे मेरी स्व. माँ मुझे हिलाकर जगा रही हों, कि अब उठो, कब तक सोओगे और मैं उठकर बैठ गया।
आप सभी की जिज्ञासा को शांत करने के लिए मैं आपको बताता चलूं कि मेरी माँ जब तक जीवित रहीं, तब तक सुबह जल्दी ही उठ जाती थीं और यही मेरी भी आदत थी। मगर यदि किसी दिन थोड़ा देर तक सोता रहता तो वे मेरे सिरहाने आकर मुझे हिलाकर जगाती और यही कहती , उठना नहीं है। उन्हें इस बात से मतलब नहीं था कि मैं सोया कब था।
२०१९ में देहावसान के बाद भी वो जब तब अपने इस उपक्रम को दोहराती रहती हैं, जब मैं उनके हिसाब से देर तक सोता रहता हूं।
ताज्जुब तो इस बात का भी है कि जब मुझे सुबह सुबह कहीं बाहर जाना होता है, तो पहले की तरह वो आज भी अक्सर अपनी जिम्मेदारियों को निभाने आ ही जाती हैं ,जिसका असर ही है कि मैं कभी घर से विलंब से नहीं निकला होऊँगा और न ही आज तक मेरी ट्रेन या बस छूटी है, यदि मैंनें खुद से लापरवाही न की हो अथवा कोई तात्कालिक परिस्थित न आई हो।
अब इस घटनाक्रम को आप किस रुप में लेते हैं ये आप पर निर्भर है। मगर मुझे खुशी है कि मेरी माँ आज भी मेरे आसपास है। यह ईश्वर की बड़ी कृपा ही है।

सुधीर श्रीवास्तव

Language: Hindi
1 Like · 260 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
" शिखर पर गुनगुनाओगे "
DrLakshman Jha Parimal
Don’t worry, the right one won’t leave.
Don’t worry, the right one won’t leave.
पूर्वार्थ
तस्वीर से निकलकर कौन आता है
तस्वीर से निकलकर कौन आता है
Manoj Mahato
लत
लत
Mangilal 713
फिर भी यह मेरी यह दुहा है
फिर भी यह मेरी यह दुहा है
gurudeenverma198
मुझे हार से डर नही लगता क्योंकि मैं जानता हूं यही हार एक दिन
मुझे हार से डर नही लगता क्योंकि मैं जानता हूं यही हार एक दिन
Rj Anand Prajapati
लोग कब पत्थर बन गए, पता नहीं चला,
लोग कब पत्थर बन गए, पता नहीं चला,
डॉ. शशांक शर्मा "रईस"
बचपना
बचपना
Pratibha Pandey
बहू और बेटी
बहू और बेटी
Mukesh Kumar Sonkar
कवि मोशाय।
कवि मोशाय।
Neelam Sharma
The Day I Wore My Mother's Saree!
The Day I Wore My Mother's Saree!
R. H. SRIDEVI
🙅अचूक नुस्खा🙅
🙅अचूक नुस्खा🙅
*प्रणय*
*सबसे सुंदर जग में अपना, तीर्थ अयोध्या धाम है (गीत)*
*सबसे सुंदर जग में अपना, तीर्थ अयोध्या धाम है (गीत)*
Ravi Prakash
यूं ही कह दिया
यूं ही कह दिया
Koमल कुmari
" सुनो "
Dr. Kishan tandon kranti
इतनी ज़ुबाॅ को
इतनी ज़ुबाॅ को
Dr fauzia Naseem shad
चाहत थी कभी आसमान छूने की
चाहत थी कभी आसमान छूने की
Chitra Bisht
रतन चले गये टाटा कहकर
रतन चले गये टाटा कहकर
Dhirendra Singh
पढ़ लेना मुझे तुम किताबों में..
पढ़ लेना मुझे तुम किताबों में..
Seema Garg
पुस्तक
पुस्तक
Vedha Singh
रक़ीबों के शहर में रक़ीब ही मिलते हैं ।
रक़ीबों के शहर में रक़ीब ही मिलते हैं ।
sushil sarna
जंग लगी थी सदियों से शमशीर बदल दी हमने।
जंग लगी थी सदियों से शमशीर बदल दी हमने।
Prabhu Nath Chaturvedi "कश्यप"
मेरे प्रेम पत्र 3
मेरे प्रेम पत्र 3
विजय कुमार नामदेव
मजदूर
मजदूर
Namita Gupta
तू नहीं चाहिए मतलब मुकम्मल नहीं चाहिए मुझे…!!
तू नहीं चाहिए मतलब मुकम्मल नहीं चाहिए मुझे…!!
Ravi Betulwala
ग़ज़ल _ रूठते हो तुम दिखाने के लिये !
ग़ज़ल _ रूठते हो तुम दिखाने के लिये !
Neelofar Khan
वीरांगना लक्ष्मीबाई
वीरांगना लक्ष्मीबाई
Anamika Tiwari 'annpurna '
4195💐 *पूर्णिका* 💐
4195💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
अनुप्रास अलंकार
अनुप्रास अलंकार
नूरफातिमा खातून नूरी
ग़ज़ल
ग़ज़ल
ईश्वर दयाल गोस्वामी
Loading...