मेरे राम तेरे राम
#justareminderekabodhbalak
#drarunkumarshastri
गुरु के द्वारे बैठ सिमरन कर करतार
मन के साधे सब को साधे ऐसा हो व्यवहार ।
दुष्ट कर्म को त्याग कर सुकर्म हो अर्ज
पीर मिटाना अन्य की यही बने अब तर्ज ।
मन का मैला छोड़िए , लीजे जिया में ठान
सत्य स्वच्छता साध की तृण सम होवे ज्ञान ।
तेरा मेरा क्यूँ करे , सब छोड़ के जाना जब
अन्त समय कब आयेगा विधि विधना सो रब ।
मति न हारिए राम जी मति बसे हैं आप
मति के बिन मेरे राम जी कैसन होंगें काम ।