मेरे मुँह मेरी तेरे मुँह तेरी
मन को चंचल मत करना प्रिय
मीठी बातों पर मत बहकना
यह दुनियाँ तो गोलम गोल है
मेरे मुँह मेरी तेरे मुँह तेरी कहती है
देख तुझे सुखी वो दुखी है
अपना दु:ख कम तेरा सुख ज्यादा
कुड़न है डाह है स्पर्धा मन भरी है
इसलिये तो वो दुखी रहा करता है
देख सुखी कभी नहीं सिहाती है
यह दुनियाँ तो गोलम गोल है
मेरे मुँह मेरी तेरे मुँह तेरी कहती है
बड़े प्रेम से आता जाया करता था
हर दुख सुख को बाँटा करता था
हर काम में हाथ बटाया करता था
पर मन में खोट पाला करता था
पीठ पीछे करे कातिलाना हमला
निगाहों में नफरतें दहकती है
यह दुनियाँ तो गोलम गोल है
मेरे मुँह मेरी तेरे मुँह तेरी कहती है