Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 May 2020 · 3 min read

मेरी पुस्तक’ये अश्क होते मोती’ की समीक्षा

?ग़ज़ल संग्रह : ये अश्क होते मोती
?लेखक :::::::::डा अर्चना गुप्ता, मुरादाबाद
?प्रकाशक:::::::साहित्यपीडिया पब्लिकेशन
?वर्ष :::::::::::2017====पृष्ठ संख्या:101
समीक्षक : जितेन्द्र कमल आनंद
राष्ट्रीय महासचिव एवं संस्थापक
आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था काव्यधारा, रामपुर उ प्र भारत
मोबाइल: 7300-635-812
” हम जो डूबे प्यार में तो शायरी तक आ गये”
————————————————-
अवलोकनार्थ सृजनकार डा अर्चना गुप्ता जी का यह ग़ज़ल-संग्रह मेरे हाथों में है, पृष्ठ संख्या: 99 खुलता है —
“नज़र के पार पढ़ लेना
हमारा प्यार पढ़ लेना

नहीं होता सुनो काफ़ी
कथा का सार पढ़ लेना”

पढ़ने का प्रयास कर रहा हूँ । अपनी बात को अश्आर ( शेरों) में पिरोने का यह हुनर , उनकी शायरी में यह सफलता है । भाव और शब्द संयोजन के धरातल पर आप मानवीय संवेदनाओं को झकझोरने में भी आप कामयाब हैं ; जैसा कि उनको और भी पढ़ा और पाया कि आपका यह सम्पूर्ण सृजन ही काव्य- शिल्प एवं भाव संबंधी दोनों पक्षों का सामंजस्य पूर्ण है । आपकी लेखनी कह रही है कि डा अर्चना जी एक परिपक्व सृजनकार हैं, एक अच्छी शायरा भी। यही कारण है कि आप बहुत ही सरलता से अपने जज़्बातों को व्यक्त करने में पीछे नहीं रहीं हैं —-
” शब्द आयात निर्यात करते रहे
यूं बयां अपने जज़्बात करते रहे

जब मिले वो हमें, हाल पूछा नहीं
बस सवालों की बरसात करते रहे “( पृष्ठ: 75 )

जहाँ नि:स्वार्थ सच्चा प्रेम है, वहाँ जंगल में भी मंगल का अनुभव होने लगता है। अभावों से उत्पन्न होने वाली दु:अनुभूतियों का स्पर्श भी नहीं हो पाता —
” प्यार जब से मिला, खिल कमल हो गये
नैन तुमसे मिले फिर सजल हो गये ”
“साथ रहकर तुम्हारे सजन आज तो
फूस के घर भी हमको महल हो गये “( पृष्ठ संख्या: 51)

अब न पहले वाला वह प्यार की सुगंध से सुवासित परिवेश रहा और न ही संयुक्त परिवार रहे । विघटित होकर संयुक्त परिवार एकल परिवार के रूप में आ पहुंचे हैं । इस बदलते समाज और आत्मीयता से परे परिवेश के दर्द को अनुभव किया है डा अर्चना गुप्ता जी ने और जिया है इस वेदना को —
” कहानी है न नानी की,नसीहत भी न दादी की
हुए हैं आजकल एकल यहाँ परिवार जाने क्यों”(पृष्ठ )

यही कारण है कि लाडली वेटी को अपने पापा बहुत याद आते हैं । खो जाना चाहती है वह उन यादों में जहाँ उसे आत्मीयता, स्नेह, परवरिश, संस्कार मिले थे और मिली थी आत्मनिर्भर स्वाभिमानी ज़िंदगी जीने के लिए—-
“तुम्हें ही ढ़ूढ़ती रहती तुम्हारी लाडली पापा
तुम्हारे बिन हुई सुनी बहुत ये ज़िंदगी पापा
सिखाया था जहाँ चलना पकड़ कर उँगलियाँ मेरी
गुजरती हूँ वहाँ से जब बुलाती वो गली पापा “( पृष्ठ:3 )

आशावादी दृष्टिकोण लिये–
” देखिये नफ़रतें भी मिटेंगी यहाँ
प्यार का एक दीपक जला लीजिये ( पृष्ठ:36)

मनचाहा प्यार पाने का अहसास किसी खज़ाने से कम नहीं—
” अर्चना” उनकी मुहब्बत क्या मिली
हाथ में जैसे खज़ाना आ गया “( पृष्ठ:39)

यथार्थ के धरातल का स्पर्श करती यह ग़ज़ल भी प्रशंसनीय है—
” लाख ख़ामोश लब रहें लेकिन
आँसुओं से वो भीग जाते हैं “( पृष्ठ 45)

जो दूसरे के दिल में हुए गहरे जख़्म अहसास कर उसे शब्दों में पिरो दे , वह सच्चा फ़नकार है —
” झाँक कर दिल में जो देखा जख़्म इक गहरा मिला
आँख में पर आँसुओं का सूखता दरिया मिला “( पृष्ठ: 52 )

डा अर्चना गुप्ता जी एक शायरा के रूप में कहीं अकथ कथा के दर्द को जीतीं हैं तो कहीं दूसरे में वो व्यथा- सरिता को चरम पीड़ा से सूखती देखतीं हैं ; कहीं आप ग़ज़लों में श्रंगार के संयोग- वियोग भावों को शब्दायित करतीं हैं तो कहीं आपकी कलम अपने अहसासों को तल्ख़ी के साथ उकेरती भी है। आपकी सभी ग़ज़लें सरल, सहज, बोध-गम्य, और साफ- सुथरीं हैं ।ऐसे ग़ज़ल संग्रह:” ये अश्क होते मोती ” का हृदय से स्वागत है । डा अर्चना गुप्ता जी को हार्दिक शुभकामनाएं और लिखें, कृतियाँ प्रकाशित हों और उनका स्वागत हो । आप स्वस्थ और दीर्घायु हों । वह फिर प्यार के सागर में डूब कर यूं कहें —
” हम जो डूबे प्यार में तो शायरी तक आ गये ”
शुक्रिया
—— जितेन्द्र कमल आनंद
राष्ट्रीय महासचिव एवं संस्थापक
आध्यात्मिक साहित्यिक संस्था काव्यधारा रामपुर उ प्र भारत
18/05/2020

Language: Hindi
8 Likes · 2 Comments · 366 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from Dr Archana Gupta
View all
You may also like:
क्यों इस तरहां अब हमें देखते हो
क्यों इस तरहां अब हमें देखते हो
gurudeenverma198
एक ऐसी दुनिया बनाऊँगा ,
एक ऐसी दुनिया बनाऊँगा ,
Rohit yadav
" मजदूर "
Dr. Kishan tandon kranti
चुरा लेना खुबसूरत लम्हें उम्र से,
चुरा लेना खुबसूरत लम्हें उम्र से,
Ranjeet kumar patre
#आज_का_गीत :-
#आज_का_गीत :-
*प्रणय प्रभात*
ఓ యువత మేలుకో..
ఓ యువత మేలుకో..
डॉ गुंडाल विजय कुमार 'विजय'
मेरी बातें दिल से न लगाया कर
मेरी बातें दिल से न लगाया कर
Manoj Mahato
मैं अपना सबकुछ खोकर,
मैं अपना सबकुछ खोकर,
लक्ष्मी सिंह
वीरांगना लक्ष्मीबाई
वीरांगना लक्ष्मीबाई
Anamika Tiwari 'annpurna '
तेरी यादों को रखा है सजाकर दिल में कुछ ऐसे
तेरी यादों को रखा है सजाकर दिल में कुछ ऐसे
Shweta Soni
इंतिज़ार
इंतिज़ार
Shyam Sundar Subramanian
शहर की गर्मी में वो छांव याद आता है, मस्ती में बीता जहाँ बचप
शहर की गर्मी में वो छांव याद आता है, मस्ती में बीता जहाँ बचप
Shubham Pandey (S P)
पर्यावरण
पर्यावरण
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
मेरी सोच मेरे तू l
मेरी सोच मेरे तू l
सेजल गोस्वामी
शिक्षा का महत्व
शिक्षा का महत्व
Dinesh Kumar Gangwar
𑒚𑒰𑒧-𑒚𑒰𑒧 𑒁𑒏𑒩𑓂𑒧𑒝𑓂𑒨𑒞𑒰 𑒏, 𑒯𑒰𑒙 𑒮𑒥 𑒪𑒰𑒑𑒪 𑒁𑒕𑒱 !
𑒚𑒰𑒧-𑒚𑒰𑒧 𑒁𑒏𑒩𑓂𑒧𑒝𑓂𑒨𑒞𑒰 𑒏, 𑒯𑒰𑒙 𑒮𑒥 𑒪𑒰𑒑𑒪 𑒁𑒕𑒱 !
DrLakshman Jha Parimal
सच हकीकत और हम बस शब्दों के साथ हैं
सच हकीकत और हम बस शब्दों के साथ हैं
Neeraj Agarwal
क्षमा अपनापन करुणा।।
क्षमा अपनापन करुणा।।
Kaushal Kishor Bhatt
संग चले जीवन की राह पर हम
संग चले जीवन की राह पर हम
सुरेन्द्र शर्मा 'शिव'
वक्त के इस भवंडर में
वक्त के इस भवंडर में
Harminder Kaur
*ग़ज़ल*
*ग़ज़ल*
शेख रहमत अली "बस्तवी"
एक बाप ने शादी में अपनी बेटी दे दी
एक बाप ने शादी में अपनी बेटी दे दी
शेखर सिंह
¡¡¡●टीस●¡¡¡
¡¡¡●टीस●¡¡¡
Dr Manju Saini
#हौंसले
#हौंसले
पूर्वार्थ
विरोध-रस की काव्य-कृति ‘वक्त के तेवर’ +रमेशराज
विरोध-रस की काव्य-कृति ‘वक्त के तेवर’ +रमेशराज
कवि रमेशराज
कलम व्याध को बेच चुके हो न्याय भला लिक्खोगे कैसे?
कलम व्याध को बेच चुके हो न्याय भला लिक्खोगे कैसे?
संजीव शुक्ल 'सचिन'
एक अजीब सी आग लगी है जिंदगी में,
एक अजीब सी आग लगी है जिंदगी में,
सोलंकी प्रशांत (An Explorer Of Life)
*सभी को चाँद है प्यारा, सभी इसके पुजारी हैं ( मुक्तक)*
*सभी को चाँद है प्यारा, सभी इसके पुजारी हैं ( मुक्तक)*
Ravi Prakash
हमें सलीका न आया।
हमें सलीका न आया।
Taj Mohammad
एक दिन
एक दिन
Harish Chandra Pande
Loading...