मेरी पहली यात्रा ट्रेन से भोपाल टू इंदौर
जिन्दगी एक सफ़र की तरह है ।
जिसकी आखिरी मंजिल मौत है।
लेकिन कई लोग इस सफ़र को शानदार तरीके से जीते हैं ।
और कई लोग एक बोझ समझ कर जीते हैं।
इस सफ़र में सबको बराबर का मौका मिलता है
आगे बढ़ने का और खुद को साबित करने का।
कुछ अपना मुकाम बना लेते हैं।
और कुछ गुमनाम रह जाते हैं ।
जिंदगी एक सफर की तरह है, जिसका जितना आनंद लिया जाए उतना ही कम है।
कुछ लोग सफर करते ही चले जाते हैं और कुछ लोग स्टेशन पर उतर कर जिंदगी का मजा लेते हैं
पहली बार ट्रेन में बैठने का शुभ अवसर हमें मिला ।
दिल में उम्मीद की एक नई किरण पैदा हुई,
अजीब सा महसूस होगा एक्जाम देने के बाद हम ट्रेन में सोते हुए,हम रिटर्न भोपाल आए ट्रेन का सफर हमारा बहुत ही मजेदार एवं रोमांचक रहा एक बार बैठने के बाद ट्रेन का सफर करने को मन कर रहा है मुसीबतें लाख आएंगी जिंदगी की राहों में,
रखना तू सबर,
मिल जाएगी तुझे मंजिल इक दिन
बस जारी रखना तू सफ़र
वो जिंदगी में क्या आये
बदल गयी जिंदगी हमारी,
सफ़र-ए-जिंदगी कट रही थी
मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं
जिनकी जिंदगी में सफ़र होता है
मशहूर हो जाते हैं वो
जिनकी हस्ती बदनाम होती है,
कट जाती है जिंदगी सफ़र में अक्सर
जिनकी मंजिलें गुमनाम होती है
रहेंगे दर्द जिंदगी में
तो ख़ुशी का इंतजाम क्या होगा?
निकल पड़े हैं जो बदलने खुद को
न जाने इस सफ़र का अंजाम क्या होगा?
उम्र बीत रही है
सफ़र ख़त्म न हुआ,
इन अजनबी सी राहों में जो
खुद को ढूँढने निकला।
बीत जाएगा ये सफ़र भी दर्द की राहों का
मिलेगा साथ जब खुशियों की बाहों का,
बढ़ाते रहना कदम, मत रुकना कभी
होगा रुतबा तेरा जैसे शहंशाहों का
इन अजनबी सी राहों में
जो तू मेरा हमसफ़र हो जाये,
बीत जाए पल भर में ये वक़्त
और हसीन सफ़र हो जाये।
मंजिल बड़ी हो तो
सफ़र में कारवां छूट जाता है।
सफ़र-ए- जिंदगी का तू अकेला ही मुसाफिर है।
बेगाने हैं ,ये सब जो अपनापन जताते हैं।
छोड़ जाएँगे ये यह सब एक दिन तेरा साथ
वो जो आज खुद को तेरा हमसफ़र बताते हैं।
सफ़र-ए-जिंदगी में
ग़मों की आंधियां भी जरूरी हैं,
खुदा की रहमतों का
वरना वजूद क्या होगा?
तेरी जिंदगी की असलियत का
जब तुझ पर असर होगा,
असल में उस समय ही
शुरू तेरे जीने का सफ़र होगा।
न मंजिल मिलती है
न कारवां मिलता है,
कितना भी भाग लो मौत से लेकिन एक दिन जरूर आएंगे।
सफ़र-ए-जिंदगी का यही आखिरी मुकाम होगा।
अर्जुन सिंह ग्राम जगमेरी जिला भोपाल मोबाइल,
81206 50431