मेरी नानी
मेरी अच्छी नानी,
सुनाओ न कहानी,
इन्ही बाताे में गुजरा मेरा प्यारा बचपन,
सब याद है, भूलूंगा नही चाहे उम्र हाे पचपन,
कंधे पर तूने बिठाया,
पैदल न चलने दिया,
तू है मेरी माता यशाेदा,
ममता की छाया तूने दी सदा,
याद बहुत आती हैं नानी,
आँसू गिरते है, दिल राेता है नानी,
नींद अब आती नही,
तेरी याद जाती नही,
तेरे नाम काे लिखता हूँ बार बार,
तूने सिखाया प्रेम ही जीवन का सार,
मरते मरते बचते बचते बीता बचपन,
आज भी याद आता तेरा अपनापन,
भूलूंगा नही, छाेडूंगा नही तेरा नाम,
मरते दम तक लिखूंगा तेरा ही नाम,
साईन भी करता हूँ तेरे ही नाम की,
तूने सिखाया,तेरी हर सीख है काम की,
मेरी नानी, प्यारी नानी , अच्छी नानी,
।।।।जेपीएल।।।।