मेरा बचपन
मेरा बचपन:-
मैं पाँच साल का बच्चा हूँ,
उमर से अभी कच्चा हूँ,
दिल से पूरा सच्चा हूँ,
दिमाग का एकदम पक्का हूँ ।
मैं पाँच साल का बच्चा हूँ…
समय से खाता, समय से पीता,
सुबह उठते ही मंजन करता,
सांझ ढ़लते ही मैं सो जाता,
हर दिन नहाकर स्कूल जाता हूँ ।
मैं पाँच साल का छोटा बच्चा हूँ…
शैतानी मैं कोई नहीं करता,
पढ़ाई-लिखायी दिन रात करता,
मम्मी की मदद आगे बढ़कर करता,
ना कोई गंदी हरकत करता हूँ ।
मैं पाँच साल का छोटा बच्चा हूँ…
क्लास टीचर मेरे गुरु जी,
उनके बिना मेरी जिंदगी अधूरी,
उनकी सेहत का खयाल में रखता हूँ,
समय से होमवर्क करता हूँ।
मैं पाँच साल का छोटा बच्चा हूँ…
टेंशन देना गंदी बात,
नहीं छेड़ता मैं किसी के जज्बात,
पापा और टीचर मैम के,
रक्तचाप का ध्यान में रखता हूँ।
पाँच साल का मैं समझदार बच्चा हूँ..!!
प्रशांत सोलंकी
नई दिल्ली-07