” मेरा प्यारा सा राज “
” मेरा प्यारा सा राज ”
मेरी फुलवारी को सुगंधित फूलों से सजाया है
मेरा वजूद मेरा अस्तित्व है मेरा प्यारा सा राज,
खुश रहूं मैं हमेशा इसलिए हर प्रयास करता है
मेरी जिंदगी का सितारा है मेरा प्यारा सा राज,
प्रकृति को भी मेरे अनुसार मचलना सिखाया
मेरी अमानत मेरी धरोहर है मेरा प्यारा सा राज,
शान से जी रही मैं पति का घमंड मेरी नाक पर
प्यार से सदा दुलारता है मुझे मेरा प्यारा सा राज,
राजकुमारी ज्यों मेरी हर ख्वाहिश पूरी हो जाती
मेरे राजमहल का राजा जो है मेरा प्यारा सा राज,
खुसनसीब हूं मैं जो मुझे राज पति रूप में मिला
मेरे मन मंदिर का भगवान है मेरा प्यारा सा राज,
हीरे जवारत से अनमोल है मेरे राज की मुस्कान
दुआ है मेरी मुस्कुराता रहे सदा मेरा प्यारा सा राज
जब तक साथ है कोई ताकत तोड़ नहीं सकती
ढाढस बंधाता मुझे समझता मेरा प्यारा सा राज ।