मेरा प्यारा भारत
विश्व में जिसकी धाक जमी है
वो है मेरा प्यारा भारत!
जन-जन की आँखों का तारा
सारे जग से न्यारा भारत।
आयी हैं जब-जब विपदाएँ
तो साहस से लडा़ है भारत!
शत्रु से लोहा लेने को
सीना ताने खडा़ है भारत!
विश्वगुरु बन सब देशों को
रास्ता है दिखाता भारत!
हर संकट में साथ खडा़ हो,
मानवता को निभाता भारत।
गंगा, यमुना, विंध्य, हिमालय
रम्य प्रकृति से शोभित भारत!
भाँति-भाँति के पुष्पों की
सौरभ से है सुरभित भारत!
अपने लक्ष्य को निर्धारित कर
बिना रुके नित चलता भारत!
आएँ कितनी भी बाधाएँ
नित आगे ही बढ़ता भारत!
हम एक हैं, एक रहेंगे
यह सबको बतलाता भारत!
प्रेम, सौहार्द, भाईचारे से
रहना सदा सिखाता भारत!
हर भारतवासी के दिल में
गहराई से बसता भारत!
जन-जन की है यह अभिलाषा
हर पल रहे सँवरता भारत!।