मेरा प्यारा बचपन
मेरा प्यारा बचपन
********
कितना अच्छा
था मेरा बचपन |
न आएगा कभी
मेरा प्यारा बचपन |
दोस्तों के साथ
खूमना भिरना
चिंता रहित खेलना |
न सोचना है
कल की बात |
खेलना गाना
खाना पीना
क्या सोचना है
भविष्य की बात |
ज़ोर मचाकर
बच्चों के साथ
तितली के पीछेभागना
पकड़ने के लिए उसे |
पथर मारना
आम के पेड़ पर.
बरसात के दिन
कूद पड़ना पानी में
‘क्रोम क्रोम ‘करना
मेंढक के जैसे |
क्या क्या करती नहीं बचपन में
लेकिन नहीं सोचती
थी कभी बचपन अनमोल
वेला है जीवन का |
और कभी मिलने वाला है
सोचते थे की उन दिनों में
बड़ा होना अच्छा है |
लेकिन इच्छा करती है
आज हो सकें तो लौट
जाएं बचपन में