मेरा पहला और आखिरी प्यार ️️
तू तेरा प्यार जिसने मेरी जिंदगी को बना दिया इतना खास।
बिन तेरे जिंदगी अधूरी सी है जीने के लिए तेरा साथ जरूरी सा है
तू किसी और का है फिर भी तुझे अपना कहना दिल के लिए मजबूरी सा है।
तू तेरा प्यार जिसने मेरी जिंदगी को बना दिया इतना खास।
माना कि अब हम तुम्हारे कुछ भी ना रहे।
माना तुम्हारा हमारा साथ यही तक था।
पर तुम अब तुम ना रहे
मगर वह वक्त याद है मुझको तू मेरा वह पहला और आखरी प्यार है।
तेरे साथ बितायी वो यादें आज मेरे लिए बहुत खास है।
वह यादें ही हैं तेरी कुछ खट्टी कुछ मीठी जो मेरे खुश होने की आस मे है।
तू तेरा प्यार जिसने मेरी जिंदगी को बना दिया इतना खास।
यह जरूरी नहीं कोई ताल्लुक हो तुझसे।
सुकुन देता है तेरा दिखते रहना भी ।
तमन्ना थी कि कोई टूट कर चाए हमें।
मगर हम खुद ही टूट गए तुम्हें चाहते चाहते
आंखों के पास नहीं हो तो ना सही।
कसम से दिल के बहुत पास हो तुम
तेरा प्यार जिसने मेरी जिंदगी को बना दिया इतना खास।
वादों की तरह इश्क भी हमारा अधूरा रहा।
मुलाकातें कम रही ,इंतजार ज्यादा रहा ।
तू तेरा प्यार जिसने मेरी जिंदगी को बना दिया इतना खास
सच कहूं वों दिन भी क्या दिन थे और शायद वही कुछ दिन ही जिंदगी थे।
तू मेरा वो पहला और आखिरी प्यार जिसने मेरी जिंदगी को बना दिया खास
आई रिएली मिस्स यू …लव यू?♥️♥️?
तू तेरा प्यार जिसने मेरी जिंदगी को बना दिया इतना खास।