“”मेरा परिचय – आपके साथ””
“”संक्षिप्त परिचय””
हिंदी साहित्य पीडिया से जुड़े समस्त लेखन व पठन करने वाले सुधिलेखकों कवियों को मेरा प्रणाम ।
19 अगस्त 2020 को मैं साहित्य पीडिया पर आया,
मैंने लेखनी के माध्यम से अपनी रचनाओं को आप तक पहुंचाया
आज 19 सितंबर को मेरे मन में विचार आया,
जो लिखता हूं उसे मैं गाता भी हू ।
मैंने राजेश व्यास नाम से यूट्यूब पर चैनल बनाया
अभी सात वीडियो से ही उसे सजाया ।
आप यदि यूट्यूब पर जाएंगे।
मेरे निम्न सात वीडियो सुन पाएंगे —
(१) भाव जगा दे भाग्य बना दे – सरस्वती वंदना
(२) विद्यार्थियों के नाम पैगाम।
(३)श्री कृष्ण जन्माष्टमी
(४) देश प्रेम -ओ सरहद के सेनानी ।
(५) गणेश वंदना – गजानन दो ऐसा वरदान।
(६) शिक्षक दिवस पर विशेष – गुरु स्मरण-
गुरु है ज्ञान का मोती।
(७) तू मेरा प्यार है प्यारा ।
“”आशा करता हूं आप यूट्यूब पर राजेश व्यास नाम से जरूर सर्च करेंगे और मेरी आवाज को सुनेंगे। आपकी प्रतिक्रियाओं का मैं इंतजार करूंगा आपके सुझाव मेरे लिए मार्गदर्शक का काम करेंगे ।
विशेष – यूट्यूब पर अनेक राजेश व्यास निकलेंगे इसीलिए मैंने उपरोक्त मेरे सात वीडियो का परिचय दिया है ताकि आप जान सके कि साहित्य पीडिया से जुड़ा राजेश व्यास मै ही हूं।
एक बार पुनः आपको प्रणाम !
आपका अनुज
राजेश व्यास अनुनय