मेरा गांव
मेरा छोटा सा गांव
जहां है पीपल की छांव
नदियों का पानी मारे हिचकोले
खेतों में ताल खुशी से डोले
अमवा पर कोयल की कुहू कुहू
बगिया में पपिहा की पीहू पीहू
खेतों में गेहूं की बालियां है जहां
और सरसों की कलियां भी वहां
अम्मा का कुएँ से घड़ा भरकर लाना
अब्बा का शाम को थक कर घर आना
भोर से पहले सबका जगना
और शाम को तुलसी की पूजा दिए का जलना
मेरा छोटा सा गांव
जहां है पीपल की छांव
कच्ची कच्ची गलियां कच्चे घर
चले रेलगाड़ी जहां पुल पर
दादी नानी के किस्से और कहानियां
जिसमें होते थे राजा और रानियाँ
भाई बहन का झगड़ा और दुलार सखी सहेलियां
और स्कूल में शिक्षकों का प्यार
घर आंगन में होता है सारा संसार
मेरा छोटा सा गांव
जहां है पीपल की छांव
रचनाकार मंगला केवट होशंगाबाद मध्य प्रदेश