में समझता हूं आप भी समझे
में समझता हूं आप भी समझे
सबके अपने विचार विचारधारा,,
किसी को आपके विरुद्ध न समझे,,
संघ संगत अलग अलग सबकी,,
बातो का असर है अविरुद्ध न समझे,,
मन का मेल बना रहे सदा ही,,
बात असमान होगी ही युद्ध न समझे,,
संघर्ष विचारो का है होता है,,
सब साथ रहे को अशुद्ध न समझे,,
मनु बस आपको कहे सब जानते है,,
समझ है कोई कुंद मन्दबुद्ध न समझे,,
मानक लाल मनु,,,
सहायक अध्यापक,,,
नरसिहपुर,मप्र,,