मुस्कुराना सीख लो
रिश्ते बनाना सीख लो, रिश्ते निभाना सीख लो
खुशियाँ अगर हो चाहते, तो मुस्कुराना सीख लो
चलते चलो रुकना नहीं, हो दूर ये मंजिल भले
चिंता नहीं तूफान की, उसको डराना सीख लो
सच्ची लगन हो काम में, चूमे सफलता हर कदम
बस गलतियाँ तुमसे न हों, खुद को बचाना सीख लो
जाओ कभी थक या कठिन, लगने लगे तुमको डगर
तुम गा सको जो चैन से, ऐसा तराना सीख लो
दिल भी नहीं घबरायेगा, हमराह भी मिल जायेगा
अंदाज बातों का नया, कुछ शायराना सीख लो
गुटबंदियों को लो निपट, फिर है बुलंदी सामने
झंडा जरा ऊँचा यहाँ, बस तुम उठाना सीख लो
मन हो रहा बेचैन क्यों, सब कुछ तुम्हारे पास है
बस दो घड़ी अपने लिये भी तुम चुराना सीख लो