मुस्कुराना आ गया
=हार में भी जीत सी खुशियाँ मनाना आ गया
दर्द सहकर भी हमें अब मुस्कुराना आ गया,
आपकी इस खुशमिजाजी ने किया ऐसा असर
आपसे मिलकर हमें भी मुस्कुराना आ गया
आजकल के दौर का अंदाज सीखा इस तरह
काम कुछ करते नहीं बातें बनाना आ गया
साथ जो उनका मिला, खुशियाँ पलट कर आ गईं
जिंदगी में दोस्त यूँ हँसना हँसाना आ गया
आज बीबी से झगड़ना, गुस्ल में भारी पड़ा
पायजामे की जगह जम्फर जनाना आ गया
सात फेरे डाल कर लाए जिन्हें थे कृष्ण हम
नाचते हैं हम उन्हें जब से नचाना आ गया
श्रीकृष्ण शुक्ल, मुरादाबाद