मुस्कान
मुस्कान ईश्वर द्वारा प्रदत्त एक ऐसा उपहार है जिसे संजोकर रखा जाए तो बड़ी से बड़ी कष्ट परेशानियां भी कम हो सकती है। अगर आप अंदर से बहुत परेशान हैं, उदास है और उसी समय आपके पास कोई ऐसा व्यक्ति आएं जिसके चेहरे पर उत्साह व ओज से परिपूर्ण हल्की मुस्कान हो तो उसे देखकर आपकी निराशाएं कुछ क्षण के लिए अनुपस्थित हो जाती है और कहीं न कहीं आपमें एक नई उर्जा का संचार होता है और अगर आपने उस उर्जा को सही दिशा धारा दी तो आपकी परेशानियां, निराशाएं समाप्त हो जाती है अतः मुस्कान एक औषधि है जो नये उत्साह को जीवंत करती है।
अगर आपकी आंतरिक प्रफुल्लता प्रस्फुटित हुई तो अनायास ही चेहरे पर मुस्कान बिखर जाएंगी और आप स्वयं किसी दूसरे के प्रेरणा स्त्रोत होगें।
अगर आप मुस्कान लिए चेहरे से किसी से बात करेंगे तो बिगड़ते काम भी बन जाते हैं।
।।रुचि दूबे।।