मुसीबत
एक चींटी हाथी को परेशान कर देती है ,
एक मक्खी शेर को बेचैन कर देती है ,
एक मधुमक्खी हुलिया बिगाड़ रख देती है ,
एक मछली तालाब को गंदा कर रख देती है ,
एक मच्छर इंसां को बीमार बना देता है ,
एक खटमल मीठी नींद हराम कर देता है ,
एक चिंगारी करोड़ों की सम्पत्ति खाक कर देती है ,
एक छोटी सी गलती भयंकर विनाश का कारण
बनती है ,
एक अदना सा ग़द्दार वतन की
ग़ुलामी का बा’इस बनता है ,
किसी को छोटा समझ नज़रअंदाज़ करना,
एक बड़ी मुसीबत बन पेश होता है।