मुश्किल है
दर्दे दिल का हाल छुपाना मुश्किल है
और तुम्हे हर बात बताना मुश्किल है
राहों में भी कई जयद्रथ ताँक रहे
पनघट पे सज धज इठलाना मुश्किल है
वैसे तो अर्जुन है बड़ा धनुर्धारी
पर अपनों पर तीर चलाना मुश्किल है
घूरें चारों ओर दरिंदों की नजरें
बेटी का शाला तक जाना मुश्किल है
बेशक तुम मेरा भी हक खा सकते हो
लेकिन इतना यार पचाना मुश्किल है।
तेरे मेरे नाम के गली गली चर्चे
छुप छुपकर अपना मिल पाना मुश्किल है
कब तक वक़्त गुजारें बातों बातों में
यादों से अब दिल बहलाना मुश्किल है।
जो ज्योति जल जलकर जग जगमग करती।
उस दिया तले उजियारा करना मुश्किल है।
✍?श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव