मुश्किलों के दौर को
मुश्किलों के दौर को हम खुद पे ऐसे सह गए
कुछ तो आँसू पी लिए कुछ एक आँसू बह गए
उम्र भर आँखों में पाला था जिन्हें अपना समझ
ख्व़ाब वो ऐसे गए हम देखते ही रह गए
रफ़्ता रफ़्ता रात दिन हमको मिटाया वक़्त ने
रेत का हम घर न थे जो एक पल में ढह गए
आप उनके दर्द को हरगिज़ न कमतर आंकिये
वक़्त की यह दास्ताँ जो मुस्कुराकर कह गए
क्या बताऊँ मैं तुम्हें अब ज़ख्म कैसे हैं मेरे
भर गए हैं ज़ख्म लेकिन दाग़ फिर भी रह गए