मुझे भाता नहीं है
मुझे भाता नहीं है
बच्चों के खेल देख
दांतों तले उंगली दबा लेना
बड़ी – बड़ी आँखों के साथ
आश्चर्यचकित न होना
मुझे भाता नहीं है
सारी जिन्दगी घमंड में चूर
जी रहे व्यक्ति के
भयावह अंत पर
मुझे त्रास आता नहीं है
कागज की नाव पर
अनैतिकिता की पतवार का
सहारा लेकर
चल रहे मानव के
बीच मझधार में डूबने पर
मुझे रोना आता नहीं है
अश्रुपूर्ण नेत्रों के साथ
जीवन पर्यंत अभाव के साए में
जीवन जी रहे
चरित्रों को देखकर
मुझसे रहा जाता नहीं है
चीथड़े बन उड़ रहे
मानव तन
आतंक के साए में
मानव बम का शिकार हो रही
मानवता का दुःख
मुझसे सहा जाता नहीं है
मंदिरों से घंटों की
ध्वनि का नदारत होना
मानव का कुसंस्कारों की ओर
प्रस्थित होना
दिन – प्रतिदिन चरित्र ह्रास
मुझसे यह कष्ट सहा जाता नहीं है
जिन्दगी की भाग दौड़
विलासितापूर्ण जीवन
जीने की होड़
नैतिक पतन का मोड़
मानव को अन्धकार पूर्ण
भविष्य की ओर
ले जाता यह दौर
मुझे सुहाता नहीं है
बचपन की किलकारियों से पूर्व
जीवन बिछोह
कोख में हो रहा जीवन अंत
लड़के – लड़की का भेद
मुझसे देखा जाता नहीं है
वर्तमान में जीवन ढूँढता
भविष्य को कष्टपूर्ण
शैया में परिवर्तित करता
आदर्शों से पल्ला झाड़ता
क्षण – क्षण गिरता
फिर उठने का प्रयास करता
इसी लालसा में जीता
आज का मनुष्य
मुझे तुझ पर तरस आता नहीं है
मुझे तुझ पर तरस आता नहीं है
मुझे तुझ पर तरस आता नहीं है