मुखौटा
दिन पर दिन
परत दर परत
भारी हो रहा मुखौटा
असली चेहरा अब
थकने लगा/उबने लगा…..
कब तक सहना होगा
इसका बोझ?
सच को झूठ से
छुपाना होगा
कागज के फूलों से
आ रही है खुशबू
कहना होगा ,कब तक?
मन मे आता है
उखाड़ दूँ/नोच दूँ
कर दूँ आजाद
और जी लूँ
सिर्फ सच बनकर
सांस ले सकूँ
खुल कर……
लेकिन रोक लेता है
हर बार ही
तनहा होने का भय
मुखौटों के जंगल में।।