मुक्तक
ख्वाहिशों की दौड़ में अपनी सफलता खोजनी है,
मुश्किल भरी इन राहों में एक सरलता खोजनी है,
निज भावों में कटुता लिए भी लोग मिलते हैं मगर
स्नेह, करुणा से सदा मुझको सहजता खोजनी है,,
ख्वाहिशों की दौड़ में अपनी सफलता खोजनी है,
मुश्किल भरी इन राहों में एक सरलता खोजनी है,
निज भावों में कटुता लिए भी लोग मिलते हैं मगर
स्नेह, करुणा से सदा मुझको सहजता खोजनी है,,