मुक्तक – रोला छन्द में
*****
तुमसे मिलकर बात , समझ मेरे ये आई |
जीवन है सुर ताल , नहीं विपदा विपदाई |
कल तक थी ये शाम,घोर रजनी का आँचल
अब लगती है साँच , प्रिये तेरी अँगड़ाई ||
*
कहाँ छुपे हो स्याम , जगत में हुए अकेले
अब तो सहा न जाय ,उलझनें जगत झमेले
जपूँ रात दिन नाथ, नाम हरि हर की माला
कष्ट करो अब दूर , विपद के रोको रेले ||
“छाया”