* मिल बढ़ो आगे *
** आगे निरन्तर **
~~
देश हित की जिन्दगी को सब जियो आगे निरन्तर,
मात कर सब संकटों को मिल बढ़ो आगे निरन्तर।
हाथ में थामें तिरंगा नित बढ़ें आगे कदम,
लक्ष्य सम्मुख है विजय का बढ़ चलो आगे निरन्तर।
खींच प्रत्यंचा धनुष की राम ने सागर किनारे,
शीश सिंधू का झुकाया मत झुको आगे निरन्तर।
देश के सब दुश्मनों को खाक में ही गाड़ दो तुम,
हाथ में तलवार थामे जय कहो आगे निरन्तर।
घूंट यूं अपमान के पीते रहे अब तक बहुत हम,
दासता के बांध को तोड़ो बहो आगे निरन्तर।
दिव्य गीता ज्ञान को अपना लिया जब जिन्दगी में,
मोह बंधन त्याग सब सेवा करो आगे निरन्तर।
हिम नदी सम उच्च शिखरों पर डटे हैं वीर सैनिक।
सीँचकर गंगा नदी को तुम गलो आगे निरन्तर।
शिथिलता को छोड़ कर गतिमान बनना है इसी क्षण,
साथ जो भी चल रहे हों तुम रहो आगे निरन्तर।
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
-सुरेन्द्रपाल वैद्य।