मिलकर उदास हो जाते
हसरत ही रही दिल में
किसी के ख़ास हो जाते
कुछ तो खुशी मिलती
किसी के पास हो जाते ।
* * * * * * * * *
मसर्रत नहीं नसीब में
ग़लत सारे क़यास हो जाते
मिलना ही खुशी की बात थी
चाहे मिलकर उदास हो जाते ।
अशोक सोनी
भिलाई ।
हसरत ही रही दिल में
किसी के ख़ास हो जाते
कुछ तो खुशी मिलती
किसी के पास हो जाते ।
* * * * * * * * *
मसर्रत नहीं नसीब में
ग़लत सारे क़यास हो जाते
मिलना ही खुशी की बात थी
चाहे मिलकर उदास हो जाते ।
अशोक सोनी
भिलाई ।