मित्रो मैं इस प्लेटफॉर्म से मेरी सारी रचनाओं को हटाने जा रह
मित्रो मैं इस प्लेटफॉर्म से मेरी सारी रचनाओं को हटाने जा रहा हूं। कारण यह प्लेटफॉर सही नहीं हर।। इससे जब मैं स्वयं की रचना को कॉपी कर दूसरी जगह डालता हूं तो उसपर साहित्य पीडिया का लोगो लगा रहता है। इसका मतलब हमारी सामग्री पर इस प्लेटफॉर्म का एकाधिकार कैसे रख सकते है यह लोग।। मेहनत हमारी ,कमाई में नहीं साझेदारी। यह तो कोई बात नहीं।