मिटटी
✒️📙जीवन की पाठशाला 📖🖋️
🙏 मेरे सतगुरु श्री बाबा लाल दयाल जी महाराज की जय 🌹
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की बुरे वक़्त में इंसान अपने आप को टूटने और बिखरने से बचा ले ,इससे बड़ी जीत कुछ नहीं हो सकती और ये संभव है केवल अपने इष्ट -अपने सतगुरु के चरणों में अपने आप को मिटटी की तरह समर्पित कर देने में …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की गलत समय में कई बार कुछ ऐसे शख्स हमारा साथ दे जाते हैं जिनसे कभी हमने कोई उम्मीद नहीं की होती ,और अक्सर ऐसे लोग हमारा साथ छोड़ देते हैं या इतने बेरुखे हो जाते हैं जिनसे हमने सारी उम्मीदें लगा रखी होती हैं …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की रिश्ते चाहे पारिवारिक हों या कार्य से सम्बन्धित उन रिश्तों से अलग हो जाना ही बेहतर है जो अंदर ही अंदर आपको तोड़ रहे हों …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की दूसरों की कदर करने वालों को अक्सर बेकदर लोग मिलते हैं …!
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क 😷 है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
🙏सुप्रभात 🌹
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
🔱जयपुर -राजस्थान 🔱