*मास्क (लॉकडाउन-लघुकथा)*
मास्क (लॉकडाउन-लघुकथा)
——————————————
वह मेरे पास आया । रुका और करीब आया। मुख से मास्क को नीचे किया । नाक से नीचे , फिर होठों से नीचे और फिर कुछ कहने लगा । मैं घबराया , जोर से चीखा ” पुलिस – पुलिस ”
वह भाग गया । अब मैं सुरक्षित था , अपना मास्क लगाए हुए ।
————————————————–
लेखक : रवि प्रकाश , बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451