मासूम बच्चे बड़े हो जाते हैं…
मासूम बच्चे बड़े हो जाते हैं…
पर माता-पिता को लगता है कि
संतान उनका अभी बच्चा ही है!
हाव-भाव ऑंखों से ओझल न होते,
खोकर उसमें ही बचपना ढूॅंढते…
इस माता-पिता को क्या पता कि
लाडला उनका बड़ा हो चुका है!
उम्र में उनसे छोटा होने के बावजूद,
संतति सोच में आगे निकल चुका है।
…. अजित कर्ण ✍️