मासूमियत से भरे नादान सवाल
माँ माँ भगवान क्या होते है? माँ थोड़ा मुस्कुराते हुए अपने बेटे को कहती है बेटा जिनकी हम पूजा करते है,लेकिन माँ वो तो पत्थर होते है। तो पत्थर भगवान कैसे हो सकते है? माँ को अपने बेटे के मासूम से सवालों पर हंसी भी आ रही थी। हां बेटा होते तो पत्थर ही है लेकिन हमारी श्रद्धा,आस्था,विश्वास हमें उनसे जोड़े रखता है।
तो क्या सारे पत्थर भगवान होते है।माँ अपने बच्चे के इस सवाल में थोड़ी देर मौन हो कर सोचने लगी। बेटा भगवान हमारे चारों और है। मुश्किल समय में जब कोई हमारे साथ नही होता तब स्वयं भगवान हमारे साथ होते है।जो हमारी सारी मुश्किल आसान कर देते है । बेटा हंसते हुए फिर मेरे लिए तो आप और पापा ही भगवान है । माँ बेटे के उन शब्दों को सुनकर जोर से ठहाके लगाते हुए पूछती है वो कैसे ?
माँ तुम ही बताओ जब भी मैं किसी मुश्किल में होता हूँ तो मेरी मदद कौन करता करता है आप और पापा इसलिए मेरे भगवान तो मेरे मम्मी पापा ही है।
भूपेंद्र रावत
19।05।2020