*मायूस चेहरा*
उदास चेहरे कि यह झुर्रियां
कुछ कह रही है
जो सुन न सका
यह जमाना इस
बुजुर्ग की आंखें सुन रही हैं
फटे पांव की बिवाइयाॅ
लंबे सफर की
कहानी सुना रही है
उम्र लगा दी हमने
उसे शख्स के लिए
जिसने लौटा दी है
हमको तनहाइयां
खुश्क चेहरे की सलवटे
अनगिनत किस्सो की
सुना रही कहानियाँ
पुराना लिबास बता रहा है
उनके बेरुखी की कहानियाँ ।
हरमिंदर कौर, अमरोहा