माता का दरबार सजा है!
माता का दरबार सजा है,जय मां भवानी
भक्तों का अंबार लगा है,जय मां भवानी!
शैल पुत्री बनकर आई, मां भवानी,
ब्रह्मचारिणी रूप धरे है मां भवानी,
चन्द्र घंटा बनकर उभरी मां भवानी,
कुष्मांडा का रुप उभरा है मां भवानी,
स्कंन्दमाता बन आई है मां भवानी ,
कात्यायनी का नाम धरा है मां भवानी,
कालरात्रि है कहलाती मां भवानी,
महागौरी है बनकर आयी मां भवानी,
नवांरुप है सिद्धिदात्री, मनोकामनाएं पूर्ण करणी,
जय माता दुर्गा भवानी,जय माता तारण हारणी,
नतमस्तक होकर सब झूमें हम मां भवानी,
जय अम्बे,जय जगदम्बे,जय मां भवानी!
माता का दरबार सजा है मां भवानी,
भक्तों का मेला लगा है मां भवानी,
जगत जननी जगदम्बा मां भवानी,
रिपुओं की दमनकारिणी मां भवानी,
भक्त गणों का कल्याण करती मां भवानी,
शिव शम्भू की अर्द्धांगिनी मां भवानी,
प्रथम पूज्य की जननी मां भवानी,
कार्तिकेय की प्रथम माता मां भवानी,
माता का दरबार सजा है मां भवानी,
भक्तों का तांता लगा है मां भवानी,
जय अम्बे जय जगदम्बे जय मां भवानी!
माता का दरबार सजा है मां भवानी,
भक्तों का खुमार उमड़ा है मां भवानी,
रक्त बीज से मुक्त कराती मां भवानी,
आज संकट में है मानवता,हे मां भवानी,
इस संकट से हमको उबारो मां भवानी,
तेरे दर पर हम शीष नवाते मां भवानी,
जय हो जय हो जय हो तेरी मां भवानी,
मां तेरा दरबार सजा है, मां भवानी,
दीन दुखियों का ध्यान धरो, मां भवानी!
जय कल्याणी जय रिपुदामीनी जय मां भवानी,
जय अम्बे जय जगदम्बे जय मां भवानी!!