मां क्यों निष्ठुर?
सच है ये मां बेटियों के साथ
निष्ठुर सी दिखती है ।
क्योंकि वो अपनी बेटियों को
मजबूत आधार देना चाहती है ।
वो नहीं चाहती कि
जब समाज उन्हें दोयम बनाए
या सामाजिक अपेक्षाएं
उन्हें चारों ओर से घेरें
तो उनकी बिटिया
डर कर सहम जाए ।
मां बस चाहती है,उनकी बिटिया
धैर्य से उन चुनौतियों का
सामना कर पाये ।
अपना रास्ता खुद बनाये
क्योंकि मां जानती है
अगर उसने आज
लाड़ वश सहृदयता दिखाई
तो कल सामाजिक परम्पराएं
अवश्य उस पर भारी पड़ेगी
हर समय मां साथ नहीं होगी ।
बस इसीलिए अपनी बेटी को
मजबूत बनाने के लिए
खुद निष्ठुर हो जाती है ।
मां बेटियों को प्यार नहीं करती,
इस आरोप को भी
मुस्कुराकर सह जाती है।
यह बात एक बेटी,
खुद बेटी की मां बन समझ पाती है।