मां पिता की कहानी
मां देती है जन्म दुनिया दिखाने के लिए ,पिता वार देता है सब कुछ उसके सपने पूरा करने के लिए।
मां पिता की कहानी बनाई है भगवान ने अनोखी ,
इसलिए इसे समझ पाना भी है एक चुनौती।
मां ने की है कुर्बान अपनी रात की नींदे, पिता ने किया है कुर्बान दिन का चैन ।
तभी तो दूर नहीं रह सकते उनसे नैन।
मां देती है जीने का सहारा, पिता होता है आगे बढ़ने का किनारा ।
मां देती है अच्छे संस्कार, पिता सीच कर करताहै उन्हें तैयार।
मां वार देती है हंसकर हर खुशी ,पिता छुपा लेता है अपना हर गम ।
मां ने पढ़ने के लिए फूल भेजें, पिता ने बच्चों के लिए सपने देखें ।
मा ने समझा बुढ़ापे का सहारा ,पिता ने भी सजाया अपने सपनों का चौबारा ।
जब देखना था संतान का सुख ,तब दोनों ने मिलकर देखा दुख।
बेटा छोड़ गया दौलत के लिए ,बेटी ने भूला दीया प्यार के लिए।