Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
18 May 2023 · 4 min read

मां जब मैं रोजगार पाऊंगा।

रोजगार पाने से पहले ।
एक लङका अपने परिवार से ।
क्या-क्या वादा करता है ।
और अपने मां से ।
क्या वो कहता है ।
मां मै जब नौकरी पाऊँगा ।
तो उस पहली तनख्वाह से ।
तेरे आंचल को सितारे से सजाऊंगा ।
मां गरीबी दूर करूँगा ।
मै भी रहने के लिए ।
एक अच्छा घर बनाऊँगा ।
टी.वी,कूलर, पंखा क्या ।
AC उसमे लगाऊंगा ।
संगमरमर का फर्श होगा ।
नोटो से भरा पर्स होगा ।
तब बताओ हमको मां तुम ।
संघर्ष का कितना हर्ष होगा ।
घर में ही पुष्प वाटिका होगी ।
जहां बैठ मन बहलेगा ।
मां रसोइया ऐसा होगा ।
गैस सिलेंडर नीचे होगा ।
बनेगी चूल्हे पर उसके।
56 भोग लजीज पकवाने ।
उपले न फिर धुकनी होगी ।
अपने भी होंगे ताने-बाने ।
बाहर मां होगी चमकती ।
अपनी भी एक बाइक ।
जिस पर हम बैठ चलेंगे ।
हम भी होंगे व्यक्ति जाने-माने ।
मां अपनी प्यारी बहन की शादी ।
बनाकर करेंगे इक शहजादी ।
सोने, हीरे जवाहरात से ।
हम बने आभूषण देंगे ।
साङी और समानो से ।
सब कुछ हम भर देंगे ।
मांगेगा वर पक्ष जो ।
सब चीजे हम रख देंगे ।
अतिथि सेवा भाव मे कोई ।
रह गई ना कोई कमी हमसे ।
सब कुछ उनके मुंह पर कह देंगे ।
होगी विदाई जब तब तो ।
अपनी लाडली बहना को कैसे देंगे ।
कलेजे के टुकड़े को कैसे विदा कर देंगे ।
पर दस्तूर है जो दुनिया का ।
हम कैसे खतम कर देंगे ।
रो-रोकर ये आंखे कितने आँसू बहाती है ।
बहना बचपन की यादे मेरे दिल से कभी न जाती है ।
की कैसे मै तुमसे रूठ जाता था ।
और तुम मनाया करती थी ।
कभी-कभी तो अपने ही हाथो से।
मुझको खाना खिलाया करती थी।
राखी के दिन तुम मुझको ।
आरती दिखाया करती थी ।
सोच कर सारी यह सब बाते ।
नींद नही आती है आंखो में ।
ये तो बहन का प्यार ही है ।
जो सारी-सारी रात जगाया करती थी ।
मां अपने छोटे भाई को ।
मै तो खूब पढाऊंगा ।
उसको भी अपने जैसा ।
मै रोजगार दिलाऊंगा ।
खुद के पांव पर खङा करके ।
उसका भी घर बसाऊंगा ।
सुख -दुःख के हम होंगे साथी ।
हर काम में हाथ बटाऊंगा ।
हर कदम पर उसके साथ रहूँगा ।
जब तक न मर जाऊँगा ।
मां मै जब रोजगार पाऊंगा ।
सारे सपने सजाऊंगा ।
पर किसे पता था मां ।
एक रेलवे स्टेशन पर ।
चाय बेचने वाला ।
एक दिन रेलवे को ही ।
बेच डालेगा ।
करके सब कुछ नीजीकरण ।
युवा के सपने को छल जाएगा ।
कोरोना से भी है बङी महामारी ।
हर देश मे फैली जो बेरोजगारी ।
क्या करेंगे हम युवा ।
फैलेगा कैसे विचार नवा ।
अब तो बस आक्रोश है।
इस सरकार से सब खामोश है ।
पर हमको चाहिए इसका जवाब ।
देश की जनता है नवाब ।
तानाशाह शासन का चलेगा ।
नही कोई यहाँ हिसाब ।
सब हताश, सब निराश ।
कहां गया आपका नारा ।
सबका साथ -सबका विकास ।
नही रहा अब तनिक विश्वास ।
हो गया है सब सत्यानाश ।
पर हम युवाओ का ।
खोआ नही है आत्मविश्वास ।
दूसरा तो आएगा कोई ।
करेगा जो हमारे स्वप्न साकार ।
अबकी बार भी मन की बात को।
पूरा-पूरा डिसलाइक हो ।
ताकि उनको भी पता चले ।
इस देश के युवा ।
जब कोई इग्जाम देते है ।
तो कैसे माइनस मार्किंग से भी वो डटते है।
कदम जब आगे बढा ही दिया ।
तो कभी न पीछे हटते है ।
मां तू निराश मत हो ।
मैं एक दिन जरूर रोजगार पाऊँगा ।
तेरे हरेक स्वप्न को मै सजाऊंगा ।
मां तू क्यूं रोती है ।
तेरे ही अंदर तो मुझको ।
मिलती लक्ष्य की ज्योति है ।
चाह ले जिसको हम दिल से ।
क्या मजाल जो वह न होती है ।
होगा तभी मां स्वप्न साकार ।
जब मिलेगा हमको रोजगार ।
पर मां सब दबा है न जाने क्यूं ।
इस देश में है क्यूं इतना भ्रष्टाचार।
आओ सब हम मिल करे अनशन और हड़ताल ।
आओ मिला लो ताल से ताल ।
जल्द ही काट फेंकेंगे इसका जाल।
क्योकि सबसे होगी द्रुत अपनी चाल ।
चलने न देंगे इसे अब सालों-साल।
हों जाने दो चाहे बवाल ।
पर अबकी बार आर या पार ।
मां गुमसुम से क्यूं बैठी हो।
मै जब रोजगार पाऊँगा ।
तेरे आंचल को सितारे से सजाऊंगा ।
बहना और मेरे भाई ।
जो भी किया हूं वादा ।
सब कुछ मैं निभाऊंगा ।
उसके बाद ही अपनी महबूबा लाऊंगा ।
विदेश जाने को मत कहो ।
देश में ही रोजगार लाऊंगा ।
अपने देश को ही आगे बढाऊंगा।
मां मैं जब रोजगार पाऊंगा ।
तेरे आंचल को ——–????

Language: Hindi
179 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
कितनी शिद्दत से देखा होगा मेरी नज़रों ने
कितनी शिद्दत से देखा होगा मेरी नज़रों ने
शिव प्रताप लोधी
बलबीर
बलबीर
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
3990.💐 *पूर्णिका* 💐
3990.💐 *पूर्णिका* 💐
Dr.Khedu Bharti
- कवित्त मन मोरा
- कवित्त मन मोरा
Seema gupta,Alwar
*बे मौत मरता  जा रहा है आदमी*
*बे मौत मरता जा रहा है आदमी*
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
लक्ष्य
लक्ष्य
Mukta Rashmi
पैगाम
पैगाम
Shashi kala vyas
तमन्ना पाल रखी थी सबको खुश रखने की
तमन्ना पाल रखी थी सबको खुश रखने की
VINOD CHAUHAN
" वजन "
Dr. Kishan tandon kranti
चुनाव
चुनाव
Shashi Mahajan
देखिए प्रेम रह जाता है
देखिए प्रेम रह जाता है
शेखर सिंह
मेरा दिल अंदर तक सहम गया..!!
मेरा दिल अंदर तक सहम गया..!!
Ravi Betulwala
ग़ज़ल _ अँधेरों रूबरू मिलना, तुम्हें किस्सा सुनाना है ।
ग़ज़ल _ अँधेरों रूबरू मिलना, तुम्हें किस्सा सुनाना है ।
Neelofar Khan
और मौन कहीं खो जाता है
और मौन कहीं खो जाता है
Atul "Krishn"
प्रश्नों से मत पूछिए,
प्रश्नों से मत पूछिए,
sushil sarna
It All Starts With A SMILE
It All Starts With A SMILE
Natasha Stephen
फिर से जिंदगी ने उलाहना दिया ,
फिर से जिंदगी ने उलाहना दिया ,
Manju sagar
हाथों में हाथ लेकर मिलिए ज़रा
हाथों में हाथ लेकर मिलिए ज़रा
हिमांशु Kulshrestha
कामुकता एक ऐसा आभास है जो सब प्रकार की शारीरिक वीभत्सना को ख
कामुकता एक ऐसा आभास है जो सब प्रकार की शारीरिक वीभत्सना को ख
Rj Anand Prajapati
मन के घाव
मन के घाव
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
न रंग  था न  रूप  था  खरीददार  थे मिले।
न रंग था न रूप था खरीददार थे मिले।
रामनाथ साहू 'ननकी' (छ.ग.)
ज़हर क्यों पी लिया
ज़हर क्यों पी लिया
Surinder blackpen
सारी दुनिया में सबसे बड़ा सामूहिक स्नान है
सारी दुनिया में सबसे बड़ा सामूहिक स्नान है
सुरेश कुमार चतुर्वेदी
बुंदेली_मुकरियाँ
बुंदेली_मुकरियाँ
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
काल का स्वरूप🙏
काल का स्वरूप🙏
तारकेश्‍वर प्रसाद तरुण
*बारात में पगड़ी बॅंधवाने का आनंद*
*बारात में पगड़ी बॅंधवाने का आनंद*
Ravi Prakash
My biggest fear is attachment.
My biggest fear is attachment.
पूर्वार्थ
मेरे दिल की आवाज़ के अनुसार जो आपसे बात करना नहीं चाहे या जो
मेरे दिल की आवाज़ के अनुसार जो आपसे बात करना नहीं चाहे या जो
रुपेश कुमार
आसां  है  चाहना  पाना मुमकिन नहीं !
आसां है चाहना पाना मुमकिन नहीं !
Sushmita Singh
तुम मुझे सुनाओ अपनी कहानी
तुम मुझे सुनाओ अपनी कहानी
Sonam Puneet Dubey
Loading...