मां का जन्मदिन
जन्मदिवस पर मातु के
हर्षित हम सब आज,
जिनके आशीषों से सदा
बन जाते सब काज।
गौरवशाली दिवस यह है
ईश्वर का ये उपहार,
सिर पर माँ रखे सदा
ममता मिश्रित हाथ।
बच्चों का सौभाग्य है
माँ जब तक है साथ,
चाहे जितनी उम्र हो
मिले बचपन का अनुराग।
ईश्वर से विनती सदा,
माँ रहे हमारे साथ,
धरा गगन के मिलन जस
रहे होता हमको आभास।
हम करते हैं प्रभु से
जन्मदिवस पर कामना,
मेरे सिर माथे छाँव बना
अपने आँचल की रखना।
उम्र की तेरे क्या कहूँ?
मैं गिनती जाऊँ भूल,
सदियों तक तू माँ रहे
जब आंगन में खिलते फूल।
जब भी आऊँ कहीं से
तेरा दरश न जाऊं भूल,
जब भी जाना हो कहीं,
तेरा दर्शन होमेरा उसूल।
माथे पर टीका बने
तेरे चरणों की धूल,
आशीषों का भंडार बन
महके तेरी बगिया का ये फूल।
सुधीर श्रीवास्तव
गोण्डा उत्तर प्रदेश