माँ
तू ही निर्मल ,
तू ही पावन ,
तू ही गंगाजल ,
ऐसा माता तेरा आँचल।
तेरे वक्षों से जो सुधा बहे,
दुनियाँ उसको सौगन्ध कहे ।
तेरे पावन स्नेह स्पर्श से,
त्रिदेव भी अभिभूत भए ।
मेरी अँखियाँ तेरी अँखियाँ,
मेरी निंदिया तेरी निंदिया ।
सुध-वुध खोती मेरी खातिर,
मेरे कष्टों से न दूर रहे ।
जगत विधाता भी बस ,
माँ को ही सम्पूर्ण कहें ।
…..विवेक दुबे” निश्चल”@..
Blog post