माँ.
माँ.
***********
माँ…. आ जाइये माँ.
आज मेरे सपनों
में आ जाइये.
बिठा दीजिये माँ
मुछे अपनी गोद में
खिलाइये माँ मुछे
माखन और रोटी
चाँद को
दिखलाकार
चलाइये माँ
अपनी हाथ
पकड़कर.
ले जाइये माँ
मुछे उस सागर
के किनारे
उन दिनों की तरह
जैसे मुछे बचपन
में ले जाती थी.
खेलेंगे हम को
लहरों के साथ.
दौड़ेंगे हम को
सागर के किनारे.
बनाएंगे हम को
मिटी से महल.
सुनाईये माँ अच्छी
कहानियाँ मुछे.
सुलाइये माँ अच्छे
अच्छे गीत गाकर.
सोना है मुछे आपकी
गोदी में लेटकर.
और कभी मत
जगइये माँ मुछे.
चाहती हूँ मैं
आपकी गोदी में
लेटकर हमेशा
के लिए सो जाना.
और कोई
नहीं हैं माँ मुछे
आज
आप के जैसे.
नहीं जीना चाहती
हूँ माँ मैं आपके बिना.
अगले जनम में
भिर आएंगे हम को
माँ और बेटे
बनकर.