माँ
।। माँ ।।
ऐ माँ तेरा एहतराम क्या होगा ,
तेरी गोद से बढ़कर मेरा मुकाम क्या होगा ।
कहते हैं माँ के पैरों मे जन्नत है ,
तो सोचो माँ के सिर का मुकाम क्या होगा ।।
पार कर लेती हूँ मुश्किलें सारी ,
सिर्फ नाम लेकर मैं उसका ।
सोचो गर हाथ थाम ले वो मेरा,
तो मुझे आराम क्या होगा ।।
मुमकिन है कि गलतियाँ होगी मुझसे ,
तुम कभी रूठ भी जाओ मुझसे।
प्यार से मना लेगें तुमको माँ ,
ये चेहरा फिर खिला- खिला होगा ।
देखा नही है रब को कभी मैने ,
‘हाँ वो है ,’ ये एहसास भी तेरा दिया हुआ है ।
गर सामना हुआ उस देव से मेरा ,
यकीनन वो चेहरा तुझसा ही होगा ।।
# Pavitra – Pavi #
पुणे, महाराष्ट्र