माँ मेरी परिकल्पना
माँ मेरी परिकल्पना
माँ ह्रदय में बसी आस्था हैं
माँ विश्वास का प्रतीक हैं
माँ संवेदना वेदना है,
माँ मेरे मन की भावना है,
माँ ही तो सुखद अहसास है
माँ में परिपूर्ण वात्सल्य हैं
माँ धैर्य,त्याग,ममता की प्रतिमूर्ति है
माँ जी दुःख में मीठी सी दवा हैं
माँ ही हमारी अटूट आरजू हैं
माँ पृथ्वी पर ईश्वर स्वरूप हैं
माँ से सुंदर कोई स्वरूप नहीं हैं
माँ ही मन की कल्पना हैं
माँ ही जीत हैं
माँ यादे शेष हैं वही विशेष हैं
माँ के ये सारे अपने वेश हैं
माँ मेरी मेरे लिए विशेष हैं
माँ अब बस यादो की अवशेष हैं
डॉ मंजु सैनी
गाजियाबाद